New Update
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. लेकिन, कुछ प्लेयर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने सीनियर प्लेयर होने के नाते उम्मीदों से बुरा प्रदर्शन किया.
इस लिस्ट में ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी नाम शामिल है. जिन्होंने बॉलिंग और बैटिंग में टीम को निराश किया. ऐसे में साल 2024 में खेला जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
Ravindra Jadeja ने तोड़ा फैंस का दिल
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ऐसा सिस्टम बना दिया है कि ज्यादा लंबे समय तक फ्लॉप प्लेयर्स को टीम में शामिल नहीं किया जा सकता.
- शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों की भरमार है जो अपने आप को सिद्ध करने के लिए एक चांस का इंतजार कर रहे हैं.
- टी20 विश्व कप 2024 में देखा गया कि शानदार फॉर्म में चल रहे संजू और यशस्वी को सीनियर प्लेयर की वजह से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
- ऐसे में करीब 1 साल से खराब प्रदर्शन से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने निराश किया है.
- टी20 विश्व कप में उन्हें हर मैच में शामिल किया गया लेकिन उन्हों खराब परफॉर्मेंस से फैंस का दिल तोड़ दिया.
टी20 विश्व कप में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सभी 8 मैचों में शामिल किया.
- इसके पीछे कप्तान की सोच यह रही होगी कि वह बॉलिंग और बैटिंग में टीम को संतुलन प्रदान करेंगे.
- लेकिन, जडेजा इन सब चुनौतियों पर खरा नहीं उतर सके. उन्होंने 8 में से 5 बार बैटिंका मौका मिला.
- जिसमें वह 2, 17, 9, 7, 0 रन ही बना सके. जबकि गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट चटकाने में सफल रहे.
- जब उनके साथी उसी पिच पर अक्षर और कुलदीप दनादन विकेट ले रहे थे.
बड़े इवेंट में नहीं दे पाते अपना बेस्ट
- पिछले कुछ सालों में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के प्रदर्शन का ग्राफ गिरा है. यह बात उनके फैंस को स्वीकर करनी होगी.
- टी20 वर्ल्ड कप के अलावा पिछले 1 साल में एशिया कप और वनडे विश्व कप , किसी भी टूर्नामेंट में जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.
- बता दें जडेजा टी20 में 74 मैच खेल चुके हैं. 21.45 की खराब औसत से 515 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए.
- वहीं गेंदबाजी में 74 मैचों में 54 विकेट ले सके जो एक प्रति मैच के हिसाब से भी काफी कम है.
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद फैंस को एक और तगड़ा झटका, इस 33 साल के खिलाड़ी ने भी टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास