फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होने जा रही है इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री, अब अफ्रीका की खैर नहीं

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होने जा रही है इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री, अब अफ्रीका की खैर नहीं

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पारी और 32 रन की हार से टीम इंडिया के खिलाड़ी और फैंस सदमे में हैं। क्योंकि एक लंबे अरसे के बाद भारत के पास अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका था। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब भारत ट्रॉफी तो अपने घर नहीं ले जा सकता लेकिन ड्रॉ जरूर करवा सकता है। इसके लिए टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है जिसे भारत ने पहले टेस्ट में मौका नहीं दिया था।

दूसरे मैच में होगी Ravindra Jadeja की वापसी?

Ravindra Jadeja

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस को जानकारी दी थी कि रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। उन्होंने कहा था कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच की सुबह पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की शिकायत की। वह पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने पहले मैच में काफी संघर्ष किया, जिसके चलते उसको एक पारी और 32 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन हाल ही में पीटीआई के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्र जडेजा दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IND vs  SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहा है शानदार प्रदर्शन

ravindra jadeja test

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। ऐसे में टीम और भारतीय फैंस को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कमी खली। वह टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।

उनमें बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करने की क्षमता है। दक्षिण अफ्रीका के सामने उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। रवींद्र जडेजा ने इस टीम के खिलाफ आठ टेस्ट मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 32.90 की औसत से 329 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट झटकाई हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team ravindra jadeja sa vs ind