ICC T20 World cup 2021: Ravindra Jadeja ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद भरी हुंकार, कहा- अगर हम ऐसे ही खेलते रहे तो हमें कोई नहीं हरा सकता

author-image
Amit Choudhary
New Update
ICC T20 World cup 2021: Ravindra Jadeja ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद भरी हुंकार

ICC T20 World cup 2021 में शुक्रवार को हुए (IND vs SCO) स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को मिली 8 विकेट की शानदार जीत के बाद टीम के स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player of The Match) के खिताब से नवाजा गया। उनको यह पुरस्कार उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया. जड्डू (Ravindra Jadeja) ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 15 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट हासिल किये। जिसके दम पर भारतीय टीम स्कॉटलैंड को केवल 85 रनों के स्कोर पर ढेर करने में शफल हुई. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों से केवल 6.3 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया।

भारतीय गेंदबाजों के आगे नतमस्तक स्कॉटलैंड

Ravindra Jadeja

अपने जन्मदिन के मौके पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मेगा इवेंट में पहली बार टॉस जीता और बिना किसी संदेह के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पारी के तीसरे ओवर स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्ज़ेर (Kyle Coetzer) को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई। और फिर उसके बाद चला जड्डू का जादू।

यह भी पढ़ें: T20 WC: भारत ने जीत हासिल कर न्यूजीलैंड के लिए खड़ी कर दी मुश्किलें! सेमीफाइनल के लिए बस करना है ये काम

टी20 क्रिकेट में जडेजा (Ravindra Jadeja) का ध्यान बल्लेबाजों को रोकने और रनों की गति पर अंकुश लगाने पर होता है। हालांकि जब पिच से थोड़ी मदद मिलती है तो उनकी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है। शुक्रवार को उन्होंने वहीं दिखाया और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। मैच के सातवें ओवर में उन्होंने पहले टर्न के साथ रिचर्ड बेरिंग्टन को बोल्ड किया और उसके बाद अपनी सीधी आर्म बॉल से मैथ्यू क्रॉस को विकेटों के सामने फंसाया और एक ही ओवर में टीम को 2 बड़ी सफलता दिला दी।

जड्डू (Ravindra Jadeja) ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किये। जिसके कारण स्कॉटलैंड की पूरी टीम केवल 85 रनों पर ढेर हो गयी। जड्डू के अलावा शमी (Mohammad Shami) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये तो वही बुमराह के खाते में 2 विकेट रहा। जवाब में भारतीय टीम ने राहुल (KL Rahul) के ताबड़तोड़ 18 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य को 6.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया।

गर हम ऐसे ही खेलते रहे तो हमें कोई नहीं हरा सकता: Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja

जडेजा (Ravindra Jadeja) को उनकी शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। टीम के इस शानदार जीत में अपना एक अहम् योगदान देने के बाद जड्डू काफी खुश नजर आये। पुरस्कार लेते समय उन्होंने पिच और अपनी गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए कहा,

 इस पिच पर गेंदबाज़ी करने में मज़ा आया, कई गेंद टर्न कर रही थी। पहला विकेट ख़ास था। जब भी आप टर्निंग बॉल पर बल्लेबाज़ को आउट करते हैं, तो यह ख़ास होता है। हम सिर्फ़ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। अगर हम ऐसे ही खेलते रहे तो हमें कोई नहीं हरा सकता। टी20 में हमें इस तरह खेलना होगा।

Virat Kohli kl rahul ravindra jadeja mohammad shami jasprit bumrah ICC T20 World Cup 2021 Kyle Coetzer IND vs SCO