ब्रेकिंग: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच फैंस को लगा तगड़ा झटका, यह भारतीय खिलाड़ी पूरी सीरीज से हुआ बाहर, सदमें में फैंस

author-image
Nishant Kumar
New Update
ब्रेकिंग: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच फैंस को लगा तगड़ा झटका, यह भारतीय खिलाड़ी पूरी सीरीज से हुआ बाहर, सदमें में फैंस

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब इस सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंग्लैंड टेस्ट एक खिलाड़ी बाहर हो सकता है. कौन ये खिलाड़ी आइये आपको बताते है...

IND vs ENG सीरीज से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी!

publive-image Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल इंग्लैंड( IND vs ENG)के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ये दोनों खिलाड़ी पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टेस्ट टीम में शामिल किया गया. हालांकि केएल राहुल की इंग्लिश टीम के खिलाफ बाकि मैचों के लिए वापसी हो सकती है. लेकिन रवींद्र जडेजा को लेकर अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. बता दें कि स्टार ऑलराउंडर उस वक्त थोड़ी परेशानी में नजर आए जब वह हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन रन आउट हो गए.

रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बाहर!Ravindra Jadeja

इस दौरान रविंद्र जडेजा की मांसपेशियों में खिचाव आया गया था. अब जडेजा के रूप में टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 36 वर्षीय खिलाड़ी की चोट गंभीर है, इसलिए वह इंग्लैंड के( IND vs ENG) खिलाफ सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो सकते हैं.बीसीसीआई के एक सूत्र गोपनीयता की शर्त पर बताया कि हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन दौड़ते समय जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. ऐसे में जडेजा की चोट गंभीर हो सकती है. वहीं केएल राहुल इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं. अगर जड़ेजा पूरी सीरीज से बाहर होते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

टीम इंडिया के सामने दूसरे मैच में कड़ी चुनौती

सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम 1-0 से पिछड़ रही है तो अब सीरीज में वापसी के लिए टीम इंडिया को दूसरा मैच जीतना होगा. लेकिन ये इतना आसान नहीं दिखता. क्योंकि सीरीज के दूसरे मैच से विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. दूसरी ओर, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पहले से ही आउट ऑफ फॉर्म हैं. तो अब एक बार फिर टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड( IND vs ENG) को दूसरे टेस्ट मैच में हराने की कड़ी चुनौती होने वाली है.

ये भी पढ़ें : विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में बदलेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, 24 साल का बच्चा लेगा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह!

team india ravindra jadeja Ind vs Eng