ना बनाता रन, ना चटकाता है विकेट, फिर भी T20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेगा ये खिलाड़ी, सेटिंग से बनाई जगह!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ना बनाता रन, ना चटकाता है विकेट, फिर भी T20 World Cup 2024 खेलेगा ये खिलाड़ी, सेटिंग से बनाई जगह!

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का शेड्यूल सामने आ चुका है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. जिसके शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है.

वहीं कुछ खराब खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट के लिए गले की फांस बन सकता है. वहीं हम आपको इस लेख में ऐसे प्लेयर के बारे में बता रहे हैं ना बनाता रन और ना ही विकेट चटकाता है. लेकिन, चयनकर्ताओं का इस खिलाड़ी को हर हार में खिलाना मजबूरी बन गया है.

हर हाल में T20 World Cup 2024 खेलेगा ये खिलाड़ी

publive-image

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया इस साल जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुछ सीनियर प्लेयर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. हालांकि रोहितशर्मा और विराट कोहली के खेलने पर अभी भी अटकले बनीं हुई है.

वहीं स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में चुना जा सकता है. क्योंकि भारत के पास अभी उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है. ऐसे में जडडू को हाल में चुना जा सकता है.  पिछले कुछ सालों में जडेजा गेंदबाजी करते हुए भले ही विकेट लिए हो. लेकिन वह अपने करियर (2009-2023) में इस प्रारुम में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. जो बल्लेबाजी के पॉइंट ऑफ व्यू से काफी चिंताजनक है.

टी20 प्रारुप में कुछ ऐसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

भारत के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 में साल 2013 में डेब्यू किया था. वह लगभग पिछले 12 सालों में 66 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 22.85 की खराब औसत से सिर्फ 480 रन बनाए है. गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. 66 टी20 मैचों में 53 विकेट लिए यानी प्रति मैच से भी कम.

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले जडेजा का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिता का विषय यह है. उन्होंने इस प्रारुप में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 46 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. जबकि साल 2023 में कुल 2 टी मुकाबले खेले. उसमें उन्होंने 11 की औसत से 23 रन बनाए.

यह भी पढ़ेIPL 2024 से पहले LSG की चमकी किस्मत, ट्रेड किये गए खिलाड़ी ने गेंदबाजों का जीना किया हराम, ठोक रहा शतक पर शतक

indian cricket team ravindra jadeja T20 World Cup 2024