BCCI से फ्री में पैसा ऐंठ रहा है ये खिलाड़ी, सिर्फ 15 मैच खेलकर लूट ली 7 करोड़ की मोटी रकम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BCCI से फ्री की सैलरी ले रहे हैं ये खिलाड़ी, एक साल में नहीं खेले 15 मैच, अब कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना तय

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2023-24 के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान फरवरी में किया था. जिसमें ए प्लस कैटेगरी में 4 खिलाड़ियों को शामिल किया था. इन खिलाड़ियों को एक साल में 7 करोड़ रूपये दिए जाते हैं. लेकिन, एक खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के बावजूद और टीम से बाहर रहने पर भी फ्री फंट में BCCI से करोड़ों रूपये वसूल रहा है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में?

बिना खेले वसूल रहा है 7 करोड़ रूपये

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से सालाना कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किए जाने वाले सबसे अधिक 7 और सबसे कम 1 करोड़ रूपये दिए जाते हैं.
  • टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सालाना अनुबंध में ए कैटेगरी में शामिल है. जिन्हें 7 करोड़ रूपये दिए जाते हैं.
  • लेकिन, उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया है. यह वजह थी कि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में टीम से बाहर किए जाने की मांग की जारी थी.
  • मगर, उन्होंने खुद ही टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया. वह लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे

साल 2024 में खेले सिर्फ इतने मैच

  • जडेजा ने इस साल काफी कम मैच खेले हैं, साल 2024 के खत्म होने में 4 महीने के करीब बचे हैं. लेकिन, जडेजा ने इस साल केवल 7 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 7 पारियों में 33 की औसत से 222 रन बनाए हैं.
  • वहीं वनडे की बात करे तो साल 2-23-24 में अभी तक 14 मैच खेले. जबकि टी20 में 10 मैचों का भी आकंड़ा पार नहीं सके. टी20 में 8 मैचों में 11.66 की औसत से 33 रन बनाए और 1 विकेट ही अपने नाम कर सके,

BCCI अगले साल कर सकती है कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

  • टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन में भारी गिरावट आई है. उनकी टीम में जगह भी स्थायी नहीं दिख रही है. रो
  • हित शर्मा अक्षर पटेल पर बड़ा दांव खेल रहे हैं. ऐसे में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे  जडेजा को अगले साल सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है
  • या फिर उनका ए कैटेगरी से डिमोशन करते हुए जडेजा को सी-ग्रैट में डिमोट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार की बहन ने इंग्लैंड में मचाया बल्ले से गदर, अंग्रेजी गेंदबाजों की कुटाई कर टीम को दिलाई रोमांचक जीत

bcci team india ravindra jadeja BCCI Central Contract