आईपीएल 2020 में 73 रन बनाते ही रविंद्र जडेजा रच देंगे इतिहास, ये बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
Published - 16 Sep 2020, 09:04 AM

Table of Contents
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2020 बहुत ही खास होने वाला है। असल में आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन कोरोना वायरस के चलते भारत के बजाए यूएई में खेला जाने वाला है, जहां स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच से मदद होगी। इसके अलावा जड्डू इस सीजन में आईपीएल इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से मात्र 73 रन दूर हैं।
रविंद्र जडेजा के आईपीएल आंकड़ें
रविंद्र जडेजा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी। उसके बाद वह 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेलते नजर आए। इसके बाद 2012 से 2015 तक जड्डू चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। लेकिन जब फ्रेंचाइजी पर 2 साल का बैन लगा, तब वह गुजरात लायंस के लिए खेले।
मगर जब 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में वापसी की, तो ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया। जडेजा ने आईपीएल में अब तक कई मैच विनिंग प्रदर्शन किया है।
अब वहीं आंकड़ों की बात करें, तो रविंद्र जडेजा ने आईपीएल इतिहास में अब तक खेले गए 170 मैचों में 122.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 1927 रन बनाए हैं और साथ ही वह 108 विकेट्स भी चटका चुके हैं। आईपीएल 2020 में जडेजा इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।
73 रन बनाते ही बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार रविंद्र जडेजा इस आईपीएल सीजन में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। असल में मौजूदा वक्त में जडेजा के नाम 1927 रन व 108 विकेट दर्ज हैं।
आईपीएल 2020 में जड्डू जैसे ही 73 रन बनाते हैं, वैसे ही वह आईपीएल में 2000 रन व 100 विकेट बनाने वाले पहले व एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे। क्योंकि अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में 2000 रन व 100 विकेट नहीं लिए हैं।
शेन वॉट्सन भी हैं रेस में शामिल
ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के बाद जो खिलाड़ी 100 विकेट और 2000 रन बनाने के करीब है, वह खिलाड़ी हैं शेन वॉट्सन जो मौजूदा वक्त में चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा हैं। वॉट्सन ने अब तक खेले गए 134 आईपीएल मैचों में 139.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 3575 रन बनाए हैं और 92 विकेट लिए हैं।
वैसे देखा जाए, तो वॉटसन भी इस नायाब रिकॉर्ड से मात्र 8 विकेट दूर हैं। लेकिन पिछले साल से शेन वॉट्सन गेंदबाजी करते नजर नहीं आए हैं और ऐसे में उनका इस सीजन में 8 विकेट लेना आसान नहीं होगा। लेकिन जड्डू आसानी से 73 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
Tagged:
चेन्नई सुपर किंग्स रविंद्र जडेजा आईपीएल 2020 कोरोना वायरस