जिसे समझा कमजोर कड़ी, उसी ने लगा दी रनों की झड़ी, T20 World Cup 2024से पहले भारत को मिली खुशखबरी
जिसे समझा कमजोर कड़ी, उसी ने लगा दी रनों की झड़ी, T20 World Cup 2024से पहले भारत को मिली खुशखबरी

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए जब बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय स्कवॉड का ऐलान किया तो उसमें कई ऐसे नाम शामिल थे जिसके लिए चयनकर्ताओं को आलोचना झेलनी पड़ी. इसकी वजह विशेषज्ञों द्वारा कुछ खिलाड़ियों को टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए फिट नहीं माना जाना रहा. इन्हीं खिलाड़ियों में से एक ने धमाकेदार प्रदर्शन से अपने चयन को सही साबित कर दिया है.

विश्व कप से पहले दिखाई ताकत

  • विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो बतौर ऑलराउंडर उसमें अनुभवी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी शामिल था.
  • जडेजा का नाम देख कई विशेषज्ञों ने उनके चयन को गलत बताया और उनकी जगह किसी युवा को मौका देने की वकालत की.
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके के लिए खेलते हुए जडेजा ने बता दिया कि आखिर चयनकर्ताओं ने उन पर क्यों भरोसा किया.
  • पंजाब के खिलाफ जब सीएसके लगातार विकेट खोते हुए संघर्ष कर रही थी जडेजा क्रीज पर खड़े रहे. जडेजा ने 26 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 43 रन बनाकर टीम को 167 के सम्मानित स्कोर तक पहुँचाया.
  • उनकी ये पारी न सिर्फ सीएसके के लिए अहम थी बल्कि उन आलोचकों के लिए भी करारा जवाब थी जो उनकी बल्लेबाजी को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे थे.

कई बार बने संकटमोचक

  • आईपीएल 2024 में ये पहला मौका नहीं था जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी बल्लेबाजी से सीएसके को स्थिरता प्रदान की.
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले भी कई मैचों जडेजा की छोटी लेकिन अहम पारियों ने सीएसके के लिए अहम भूमिका निभाई है.
  • जडेजा सीजन के 11 मैचों में 203 रन बना चुके हैं जिसमें उनका एक अर्धशतक भी आया है. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 57 रन रहा है.
  • इसके अलावा वे पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी से पहले तक 5 विकेट भी ले चुके हैं.

ये भी पढे़ं- शिवम दुबे को टी20 विश्व कप 2024 में मौका देकर रोहित-द्रविड़ ने की बड़ी गलती, ये 3 खिलाड़ी थे मौका पाने के असली हकदार

क्यों जरुरी है यह खिलाड़ी?

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम के लिए एक जरुरी खिलाड़ी हैं.
  • एक दशक से ज्यादा का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव रखने वाले जडेजा के पास दुनिया के हर भाग में खेलने का अनुभव है.
  • वे आईपीएल भी लगातार खेलते हैं जिससे दबाव में कैसे खेलना है ये उन्हें अच्छी तरह पता है. जडेजा मध्यक्रम में तेज गति से रन बना सकते हैं तो पारी को संभाल भी सकते हैं.
  • वे किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट भी ले सकते हैं और बेहतरीन फिल्डिंग से विकेट भी बचा सकते हैं.
  • इस तरह खेल के तीनों विभाग में अपना 100 प्रतिशत देने वाले जडेजा टीम इंडिया के लिए जरुरी खिलाड़ी हैं.
  • वेस्टइंडीज की पिच पर वे बल्लेबाजी के साथा साथ अपनी गेंदबाजी से कमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- CSK को लगा तगड़ा झटका, दीपक चाहर और मुस्तफिजुर के बाद अब ये खतरनाक गेंदबाज भी IPL 2024 से हुआ बाहर