T20 वर्ल्डकप के दौरान रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट, जल्द जुड़ सकते हैं टीम के साथ

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
T20 वर्ल्डकप के दौरान रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट, जल्द जुड़ सकते हैं टीम के साथ

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराकर अपनी दावेदारी को और मजबूत दिखाया है. ऐसे में चोटों से परेशान टीम इंडिया के लिए अब देश से एक बड़ी खुशखबर सामने आ रही है. भारत का स्टार खिलाड़ी चोट से उबार कर मैदान में उतरने के लिए तैयार है.

स्टार आलराउंडर हो रहा है फिट

publive-image

भारतीय टीम के स्टार स्पिन आलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गये थे. इसके बाद से ही वो अपनी घुटने की चोट से उबरने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिटेशन प्रोसेस से गुजर रहे है. एशिया कप 2022 में वो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए थे. इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी ऐसे में अब जडेजा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है की जडेजा आईपीएल से पहले मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह फिट होने के संकेत दे रहे है.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है,

सर्जरी सफल रही है. कई लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. BCCI, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और फैंस. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. 

Ravindra Jadeja का ऐसा है क्रिकेट करियर

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

जडेजा (Ravindra Jadeja) भारत के लिए तीनो ही फॉर्मेट खेलते है. उन्होंने कई मौकों पर अकेले दम पर मैचों में जीत दिलवाई है. गेंद और बल्ले के अलावा जडेजा फील्डिंग में भी कमाल के खिलाड़ी साबित होते है. जडेजा ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैच, 171 वनडे और 64 टी20 मैच खेले हैं. जडेजा ने 60 टेस्ट मैचों में 242 विकेट के अलावा 2523 रन भी बनाये है. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 2447 रन बानने के साथ-साथ 189 विकेट भी अपने नाम किये है. टी20 इंटरनेशनल की बात करे तो उन्होंने 51 विकेट चटकाने के साथ-साथ 457 रन भी बनाए है.

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन

Team India

भारत का बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ गाबा मैदान पर दूसरा और अंतिम क्रिकेट अभ्यास मैच लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद डाले बिना रद्द हो गया. भारत और न्यूजीलैंड दोनों की टीमें मैदान पर उतर भी नहीं सकी थीं क्योंकि इसी जगह पर दिन के पहले अभ्यास मैच के दौरान ही बारिश आ गयी थी. भारत ने पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया था, जिसमें भारत की ओर से केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बैटिंग की थी.

team india ravindra jadeja jasprit bumrah T20 World Cup 2022