इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के 2 टेस्ट मैच से भी बाहर हुए रवींद्र जडेजा, ये खिलाड़ी हो सकता है रिप्लेसमेंट

Published - 21 Jan 2021, 07:59 AM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज खत्म होने के बाद एक हौरान कर देना वाली खबर सामने आई है. जहां एक तरफ टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है, तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज के पहले ही भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हैरान करने वाली खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिर के 2 टेस्ट मैच में भी ऑलराउंड खिलाड़ी रवींद्र जडेजा नहीं दिखाई देंगे.

भारतीय टीम के लिए बुरी खबर

रवींद्र जडेजा

फिलहाल रवींद्र जडेजा को लेकर आई इस खबर ने हर भारतीय क्रिकेट फैंस को भी हैरान कर दिया है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट चुकी है. लेकिन इस खुशी के साथ ही, एक बड़ा झटका भी फैंस को लग चुका है.

बीते 19 जनवरी को ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी. जिसमें रविंद्र जडेजा का नाम शामिल नहीं था. क्योंकि जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वो चोटिल हुए थे, उसे देखकर ये बात साफ हो गई थी, कि रवींद्र जडेजा शुरूआत के 2 मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

आखिरी के 2 टेस्ट मैच से बाहर हुए रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा को 2 बार इंजरी का सामना करना पड़ा. पहले वनडे में चोटिल हो तर वो टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद 4 मैचों की चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्हें बुरी तरह से चोट लगी थी.

सिडनी के मैदान पर टेस्ट मैच की पहली पारी में खेलने उतरे रवींद्र जडेजा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बल्लेबाजी करने के दौरान गेंद उनके अंगूठे पर बुरी तरह से लगी थी. जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था. स्कैन में ये जानकारी सामने आई कि रवींद्र जडेजा की उंगली फ्रैक्चर हो गई है. जिसके चलते वो आखिरी टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे.

रवींद्र जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं ये खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद ही इस तरह के खबरें सुर्खियों में थी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले 2 टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है. लेकिन अब जो खबर आई है, उसने लोगों की परेशानियों को और ज्यादा बढ़ा दिया है.

हालांकि इस खबर पर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है, लेकिन ये माना जा रहा है कि वो लास्ट के 2 टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में रवींद्र जडेजा की जगह भारतीय टीम विकल्प के तौर पर वाशिंगटन सुंदर, और कुलदीप को इस्तेमाल कर सकती है.

शुरूआती 2 टेस्ट मैच की टीम

रवींद्र जडेजा-भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती के 2 टेस्ट मैच के लिए जो टीम अनाउंस हुई है, उसमें विराट कोहली (C), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रीद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आ अश्विन, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.

Tagged:

वाशिंगटन सुंदर रवींद्र जडेजा भारत बनाम इंग्लैंड