VIDEO: जडेजा ने जड़ा जीत का चौका, तो मैदान में दौड़ी आईं रिवाबा, विधायक पत्नी ने गले लगाकर लुटाया प्यार

Published - 30 May 2023, 07:18 AM

VIDEO: Ravindra Jadeja ने जड़ा जीत का चौका, तो मैदान में दौड़ी आईं रिवाबा, विधायक पत्नी ने गले लगाकर ल...

CSK vs GT: बीती रात गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. सीएसके ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी पांचवा कब्ज़ा जमाया. रवींद्र जडेजा ने सीएसके की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी अपना अहम योगदान दिया. जिसकी बदौलत सीएसके ने साल 2023 का टाइटल अपने नाम किया. मैच के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा अपने पति से मिलने के बाद भावुक हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भावुक हुई रिवाबा जडेजा

गौरतलब है कि एक रवींद्र जडेजा ने इस मैच में अपनी आतिशी पारी के दम पर सीएसको को जीत दिलाई. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात के हाथ से मैच को छीन लिया. दरअसल इस मैच में सीएसके को मैच जीतने के लिए आखिरी दो गेंद पर 10 रनो की दरकार थी. जडेजा ने 1 छक्का और 1 चौका जड़ कर सीएसके को चैंपियन बना दिया. जिसके बाद रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा फिल्मी सीन की तरह उनसे गलें मिलकर भावुक हो गई. दोनों काफी देर तक एक दुसरे से गले मिलते रहे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कप्तान धोनी से भी मिली रिवाबा

इस मैच में एमएस धोनी अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके. वह 1 गेंद में 0 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट ग्ए थे. लेकिन माही ने इस मैच में शानदार विकेटकीपिंग के साथ-साथ बेहतरीन कप्तानी की. जिसके कारण सीएसके ने 15 ओवर में 171 रन बनाने में कामयाब रही. जीत के बाद जडेजा की पत्नी भी कैप्टन कूल से मिलते हुए नज़र आई. रिवाबा धोनी से मिलने के दौरान काफी खुश नज़र आई. जिसकी तस्वीर सीएसके के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

स्पोर्ट स्टाफ से भी मिलाया हाथ

ज़ाहिर है जडेजा इस मैच में अपनी टीम के हीरो रहे. मैच के बाद जडेजा ने अपनी परिवार के साथ फुरसत के पल बिताए. जडेजा की पत्नी मैच में खत्म होने के बाद सीएसक के स्पोर्ट स्टाफ से भी मिलते देखी गईं. इस दौरान रिवाबा ने टीम मैनेजमेंट के सदस्यों के साथ हाथ भी मिलाया और बाद में गले भी मिलते हुए दिखाई दी. बहरहाल इंटरनेट पर रिवाबा जडेजा की वीडियो जमकर वायरल हो रही है फैंस इन क्षणों को काफी पसंद कर रहे हैं

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल- तिलक वर्मा समेत यह 5 खिलाड़ी जिन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू

Tagged:

IPL 2023 ravindra jadeja CSK vs GT Rivaba Jadeja