भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से टीम में वापसी कर सकते है। हालांकि, उनका सेलेक्शन टीम इंडिया में हुआ जरूर है लेकिन, बीसीसीआई के द्वारा अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है। उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए कंगारू टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम में चुना जाएगा। इससे पहले जड़ेजा अपना दम-खम और अपनी फिटनेस दिखाने के लिए 24 जनवरी को मैदान पर नजर आ सकते हैं।
24 जनवरी को मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे Ravindra Jadeja
एशिया कप के समय से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने घुटने की सर्जरी करवा ली है। वहीं अपनी सर्जरी के बाद एकदम फिट होकर मैदान पर अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार है। उनका सेलेक्शन भारतीय टीम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किया गया है। लेकिन, सीरीज शुरू होने से पहले जड़ेजा को अपनी फिटनेस को पुख्ता करना होगा। जिसके लिए वह 24 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से तमिलनाड़ू के विरुद्ध खेलते हुए नजर आ सकते है। इस मुकाबले में खेल कर रविद्र जड़ेजा अपनी लय को वापसी पाने की कोशिश करेंगे।
बेंगलोर के NCA में रिहैब है Ravindra Jadeja
ऑलराउंडर खिलाड़ी जड़ेजा (Ravindra Jadeja) इस समय अपनी फिटनेस को आजमाने के लिए बेंगलोर के एनसीए में जमकर पसीना बहा रहे हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए जड़ेजा भारतीय टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनो से महत्वपूर्ण योगदान अदा कर सकते है। चयनकर्ताओं ने NCA में उनका फिटनेस टेस्ट करने के बाद उन्हें 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। वहीं उन्होंने वहां प्रतिस्पर्धा से पहले गेंदबाजी और बल्लेबाजी करना भी शुरू कर दिया है।
Ravindra Jadeja मिडिल ऑर्डर में देंगे भारतीय टीम को मजबूती
भारतीय टीम के मौजूदा समय में ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बांये हाथ का बल्लेबाज टीम में जगह बनाने में नाकाम साबित हुआ है। पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की टीम इंडिया में भूमिका और भी ज्यादा बढ़ जाती है। जड़ेजा नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए एक अहम रोल निभा सकते है। गदेंबाजी में वह अश्विन के साथ प्रमुख गेंदबाजी के रोल में नजर आने वाले है।