Ravindra Jadeja ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले ऑल राउंडर
Published - 14 May 2025, 01:49 PM

Table of Contents
Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा दुनिया के सबसे बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वैसे तो सर जडेजा ने हर फॉर्मेट में बतौर ऑलराउंडर काफी अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन यहां पर हम आपको दिग्गज के एक खास रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। ये सफलता हासिल करने वाले रवींद्र जडेजा भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के पहले ऑल राउंडर बन गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में Ravindra Jadeja ने रच दिया इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टेस्ट इतिहास में नंबर-1 ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा का सफर अब तक का सबसे लंबा सफर है। वो मार्च 2022 में टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 ऑलराउंडर बने थे। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में नाबाद 175 रन बनाने और मैच में 9 विकेट लेने के बाद उन्होंने नंबर-1 रैकिंग हासिल की थी। वो वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर को पीछे छोड़कर नंबर-1 बने थे। इसके बाद से लगातार खिलाड़ी ने ये पोजिशन अपने नाम रखी है। अब वो इतिहास में सबसे लंबे समय तक टेस्ट में नंबर-1 रैकिंग वाले ऑलराउंडर बन गए हैं। मौजूदा समय में 400 अंक के साथ वो नंबर-1 बने हुए हैं।
टेस्ट में शानदार हैं Ravindra Jadeja के आंकड़े
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट मैचों में भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वो अब तक टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में साल दिसंबर साल 2012 में डेब्यू किया था। अब तक खिलाडी (Ravindra Jadeja) ने टेस्ट में 34 की एवरेज और 55 के स्ट्राइर रेट से 3370 रन बनाए हैं। जिसमें 4 सेंचुरी और 22 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 175 ही है। वहीं, उन्होंने टेस्ट में 323 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उन्होंने एक मैच में 4 विकेट 13 बार, 5 विकेट 15 बार और 10 विकेट लेने का कारनामा 3 बार किया है।
Ravindra Jadeja इंग्लैंड सीरीज में आएंगे नजर!
भारतीय टीम को अब जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में रवींद्र जडेजा की परफॉर्मेंस खास रहने वाली है। जैसा कि हम जानते हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐला्न कर दिया है। जिसके बाद खिलाड़ी को टीम में बतौर सीनियर खिलाड़ी अपना अनुभव साझा करना होगा। सिर्फ ये ही नहीं 36 साल के सर जडेजा टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के लिए फिटनेस का भी उदाहरण हैं।
देखें ट्वीट-
🚨 HISTORY CREATED BY JADEJA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2025
- Ravindra Jadeja has now the longest streak as the Number 1 all-rounder in Test History. 🙇🇮🇳 pic.twitter.com/8pIGJOFbAL
ये भी पढ़ें- रोहित-विराट के टेस्ट रिटायरमेंट पर भड़क गए योगराज सिंह, जानिए पूरी बात
Tagged:
ravindra jadeja icc bcci