बड़ी खबर: मातम में बदली टीम इंडिया की जीत, ICC ने रवींद्र जडेजा को बॉल टेंपरिंग मामले में ठहराया दोषी, सुना दी ऐसी सजा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
बड़ी खबर: मातम में बदली टीम इंडिया की जीत, ICC ने रवींद्र जडेजा को बॉल टेंपरिंग मामले में ठहराया दोषी, सुना दी ऐसी सजा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से करारी मात दी। भारत की इस एकतरफा जीत के हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी रहे। उन्होंने अपने कमाल के प्रदर्शन से टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। लेकिन, इस जीत के बाद भी टीम इंडिया के खेमे में मातम का माहौल है। इसकी वजह जड्डू ही हैं, जिनके खिलाफ आईसीसी ने सख्त कदम उठाते हुए बॉल टेंपरिंग मामले में अपना फैसला सुनाया है।

Ravindra Jadeja पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

Ravindra Jadeja पर लगे बॉल टेंपरिंग के आरोप में ICC ने जड्डू को सुनाई ये बड़ी सजा

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद वापसी की। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी मुकाबले में जडेजा एक विवाद में फंस चुके हैं। जिसकी वजह से आईसीसी ने उन पर जुर्माना भी ठोक दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मोहम्मद सिराज अपनी हाथ पर क्रीम लेकर आए थे। जिसे जडेजा ने अपनी चोटिल उंगली में लगाया था।

लेकिन, जडेजा की इस हरकत के बाद ऑस्ट्रेलिया मीडिया समेत दुनियाभर में मामला गरमा गया था। जिसके खिलाफ अब आईसीसी ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सजा सुनाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जडेजा ने बिना अंपायर को बताए अपनी उंगलियों के ऊपर क्रीम लगाई थी। जिसे पहले ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने बॉल टेंपरिंग का रूप दिया था। लेकिन, इसके बाद जब मामला आईसीसी तक पहुंचा तो इसकी पूरी सच्चाई बाहर आई। ऐसे में अंपायर से बिना पूछे क्रीम लगाने के लिए जडेजा पर मैच फीस का 25 फीसदी और एक डिमेरिट प्वाइंट का जुर्माना लगाया गया है।

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1624334334340771841?s=20&t=YDJ8zhNbLAew2cCLwQ1eoA&fbclid=IwAR0xhPKtBFmsQGfvTUw9_8eXaDqPDjWWNrUGBOcrtYsAjqoCkA8IgNkpXv4

Ravindra Jadeja का शानदार प्रदर्शन

Ravindra Jadeja ने हाथ में जो क्रीम लगाई, उसका हुआ खुलासा, टीम इंडिया ने मैच रेफरी को दी जानकारी: रिपोर्ट - Ravindra Jadeja Ind vs Aus Test Ravindra Jadeja applied pain relief

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी जरूरत से भी ज्यादा शानदार रही। उन्होंने अपने बल्ले और गेंद दोनो से विपश्री बल्लेबाज और गेंदबाजो की धज्जियां उड़ा कर रख दी। उनकी बेहतरीन फॉर्म की बदौलत टीम इंडिया ने पहले कंगारू टीम के खिलाफ पहाड़ नुमा लक्ष्य खड़ा किया।

इसके बाद उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने टीम के लिए 70 रनों की आक्रामक पारी खेली। जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने मुकाबले में कुल 7 विकेट चटकाए।

ravindra jadeja ind vs aus रवींद्र जडेजा Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 1ST Test