24 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs CSK) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. इस मैच में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जादू जमकर चला. पहले बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और फिर गेंदबाजी करते हुए स्टार बल्लेबाजों को अपनी फिरकियों में फसाया. उनका ये रूप देखकर दर्शक ही नहीं दिग्गज भी हैरान थे.
आरसीबी के खिलाफ जडेजा का जमकर गूंजा बल्ला
इस कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में चेन्नई ने आरसीबी को 69 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. वानखेड़े स्टेडियम में जडेजा का बल्ला जमकर गूंजा. उन्होंने हर्षल पटेल (Harshal Patel ) के आखिरी ओवर में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 37 रन की महत्वपूर्ण रन बनाये. महज 28 गेंद पर जडेजा ने नाबाद 62 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए और सीएसके की जीत को सुनिश्चित कर दिया.
इस मैच के खत्म होने के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हर्षल पटेल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि, एमएस धोनी ने पहले से ही उन्हें हर्षल को लाकर आगाह किया था. आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले को जीतने के बाद चेन्नई की टीम 8 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.
हर्षल पटेल के प्लान के बारे में पहले ही ही पता था- जडेजा
इस मुकाबले के खत्म होने के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैन ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने मुकाबले में अपने प्लान के बारे में बात करते हुए कहा कि,
'मैं आखिरी ओवर में गेंद को हिट करने के बारे में विचार कर रहा था. माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) ने मुझे पहले ही बताया था कि हर्षल पटेल गेंद को ऑफ स्टंप पर करेंगे और मैं उसके लिए तैयार था. ऐसे में मैं गेंद से सही से कनेक्ट कर पाया और टीम 191 के स्कोर तक पहुंच पाई.
आखिरी ओवर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा. मुझे इस बात का आभास था कि, अगर मैं स्ट्राइक पर रहा तो ज्यादा रन बना सकता हूं. आज कोई मेरा दिन नहीं था. बस एक रन आउट कर पाया मैं उससे बहुत खुश हूं.'
खेल का पूरा आनंद उठाया- जडेजा
इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कहा कि,
'मैंने आज खेल का पूरा आनंद उठाया. जब आप टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तो खुद को अच्छा महसूस होता है. मैं अपनी फिटनेस और प्रतिभा पर बहुत मेहनत करता हूं. इस बात की खुशी है कि, आज मैदान पर भी कमाल दिखाने में सफल साबित हुआ.
मैं ट्रेनिंग के दौरान तीनों चीजों, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, पर काम नहीं करता. पहले प्रदर्शन पर काम करता हूं और फिर अगले दिन फिटनेस पर. इसी तरह वर्कलोड को मैनेज करता हूं.'