VIDEO: बीच मैच में जडेजा बिना बल्लेबाजी किये लौटे स्टेडियम, तो मजबूरन धोनी को लेनी पड़ी एंट्री, चौंकाने वाली है वजह

Published - 09 Apr 2024, 05:05 AM

ravindra jadeja had to return to the stadium without batting then dhoni entered video viral

MS Dhoni के मैदान पर आते ही शोर की आई सुनामी

  • चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर खेल रही हो उन्हें लोकल फैंस का समर्थन ना मिले भला ऐसा कैसे हो सकता है.
  • महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जैसी मैदान एंट्री होती है तो स्टेडियम में 80 हजार दर्शक देख रहे इस मैच को अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए. चेपॉक के मैदान पर शोर की सुनामी सी आती है.
  • स्टेडियम के हर कोने से सिर्फ एक नारा गूंज रहा था और वह था धोनी...धोनी....धोनी. बता दें की धोनी इस टूर्नामेंट में अपने फैंस का ख्याल रखते हुए तीसरी बार बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे हैं.
  • धोनी जब बैटिंग करने आए तो सीएसके को ज्यादा रन नहीं चाहिए थे. यही कारण है कि धोनी को नाबाद 3 गेंदों में 1 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा

CSKs vs KKR: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

यह भी पढ़े: विराट कोहली के धीमे शतक पर अब बाबर आजम ने दिया सनसनीखेज बयान! फैंस को नहीं होगा यकीन

Tagged:

MS Dhoni IPL 2024 ravindra jadeja CSK vs KKR
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर