Ravindra Jadeja: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला गया. इस मैच में सीएसके ने अपने गढ़ में केकेआर को 7 विकेट से धूल चटा दी. इस मैच में फैंस एमएस धोनी (MS Dhoni) की बैटिंग के बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. धोनी ने अपने फैंस की यह इच्छा पूरी कर दी.
शिवम दुबे के बाद बैटिंग करने के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आना था. लेकिन, धोनी ने 5वें स्थान पर खुद बैटिंग करने का फैसला किया. जिसके बाद जड्डू को वापस मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Ravindra Jadeja को धोनी की वजह से लौटना पड़ा वापस
- केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई से बड़ी आसानी से 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का लक्ष्य बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते चेन्नई को मंजिल के करीब पहुंचा दिया था.
- लेकिन, दुबे मैच जल्दी खत्म करने के प्रयास में 28 रन बनाकर आउट हो गए. शिवम के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बैटिंग करने के लिए आना था, वह ड्रेसिंग रूम से तैयार होकर निकल ही चुके थे. लेकिन,
- उन्हें पता लगा कि उनका बैटिंग क्रम बदल दिया गया तो जडेजा मुस्कुराते हुए वापस लौट गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
- हालांकि आपको बता दें जड्डू ने माही के फैंस को चिढ़ाने के लिए उनसे पहले बैटिंग करने के लिए आने का नाटक किया था.
MS Dhoni के मैदान पर आते ही शोर की आई सुनामी
- चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर खेल रही हो उन्हें लोकल फैंस का समर्थन ना मिले भला ऐसा कैसे हो सकता है.
- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जैसी मैदान एंट्री होती है तो स्टेडियम में 80 हजार दर्शक देख रहे इस मैच को अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए. चेपॉक के मैदान पर शोर की सुनामी सी आती है.
- स्टेडियम के हर कोने से सिर्फ एक नारा गूंज रहा था और वह था धोनी...धोनी....धोनी. बता दें की धोनी इस टूर्नामेंट में अपने फैंस का ख्याल रखते हुए तीसरी बार बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे हैं.
- धोनी जब बैटिंग करने आए तो सीएसके को ज्यादा रन नहीं चाहिए थे. यही कारण है कि धोनी को नाबाद 3 गेंदों में 1 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा
Ravindra Jadeja teased the Chepauk crowd by coming ahead of MS Dhoni then going back. 🤣
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 9, 2024
- This is amazing!! ❤️👌 pic.twitter.com/KPp4FewM17
CSKs vs KKR: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
- ऋतुराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो कि पूरी तरह से उनके हित में साबित हुआ. चेन्नई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 137 रनों पर ही केकेआर को रोक दिया था. कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK ने 3 विकेट खोकर 17.4 ओवर में हासिल कर लिया. इस दौरान गायकवाड़ के बल्ले से इस सीजन की पहली फिफ्टी देखने को मिली.
यह भी पढ़े: विराट कोहली के धीमे शतक पर अब बाबर आजम ने दिया सनसनीखेज बयान! फैंस को नहीं होगा यकीन