वेस्टइंडीज दौरे से पहले रवींद्र जडेजा के लिए बड़ी खुशखबरी, अचानक मिला टेस्ट टीम की कप्तानी का ऑफर!

author-image
Nishant Kumar
New Update
know the truth of Ravindra Jadeja Got an Offer to Captain Indian Test Team

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है. दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से होगा. इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने इस दौरान रोहित शर्मा पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें कप्तान बनाया है. साथ ही अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी. हालांकि, इसी बीच अब उपकप्तान को लेकर एक अजीब मांग उठ रही है. क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं

Ravindra Jadeja को कप्तान बनाने की मांग उठी

Dharmendra Singh Jadeja and Ravindra Jadeja

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) को टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग हो रही है. दरअसल, पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम ने प्रमुख ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा से पहले सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाए जाने पर सवाल उठाया है. उनका मानना है कि कप्तानी की भूमिका के लिए जडेजा पर विचार नहीं किया जाना काफी आश्चर्यजनक है क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में अंतिम एकादश में नियमित हैं.

रवीन्द्र जड़ेजा राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने में सक्षम - सबा करीम

publive-image

एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए सबा करीम ने कहा कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तीनों फॉर्मेट में भारत की प्लेइंग इलेवन के अहम खिलाड़ी हैं और उनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है। सबा करीम ने कहा,

''मुझे नहीं पता कि लोग रवींद्र जड़ेजा के बारे में बात क्यों नहीं करते. वह भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में नियमित हैं, साथ ही भारत की टेस्ट सफलता में भी उनका प्रमुख योगदान है। तो फिर एक कप्तान के तौर पर उनके बारे में कभी बात कैसे नहीं की गई? वह तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के लिए अपूरणीय हैं और वह राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने में भी समान रूप से सक्षम हैं।"

आईपीएल 2022 में रवींद्र जड़ेजा ने कप्तानी की

इस बयान से साफ है कि सबा करीम चाहते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) भारत की कप्तानी करें. इसके अलावा रवींद्र जडेजा की कप्तानी की बात करें तो आईपीएल 2022 में जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी की थी. हालांकि, उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. उस सीजन में सीएसके अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही थी। इसके अलावा मालूम हो कि रवीन्द्र जड़ेजा ने रणजी ट्रॉफी में अपनी सौराष्ट्र टीम की कप्तानी की थी.

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

team india ravindra jadeja IND vs WI india tour of west indies