"5 महीने बाद मैदान पर आया तो...", अपने धमाकेदार कमबैक पर भावुक हुए रवींद्र जडेजा, इस खास शख्स को दिया वापसी का श्रेय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra Jadeja Statement After Being Awarded as MOM in Nagpur Test

IND vs AUS: लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के बाद भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में शानदार लय में नजर आए। बल्ले और गेंद दोनों से ही उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पहले उन्होंने गेंद से कंगारू बल्लेबाजी को सताया और फिर बल्ले से गेंदबाजों को धोया। उनका ये प्रदर्शन टीम की जीत के कई कारणों में से एक रहा। वहीं, उन्हें अपने इस योगदान का इनाम भी मिला। मैच खत्म होने के बाद जड्डू को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Ravindra Jadeja ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन का इनको दिया क्रेडिट

Ravindra Jadeja

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। ये खिताब हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी वापसी का श्रेय नैशनल क्रिकेट अकादमी में को देते हुए इंटरव्यू में कहा,

"बहुत अच्छा लग रहा है। जब आप पांच महीने बाद वापस आते हैं और अपना 100 प्रतिशत देते हैं। लंबे ब्रेक के बाद रन बनाने और विकेट लेने में काफी आनंद आता है। एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहा था। एनसीए स्टाफ, फिजियो को धन्यवाद देना चाहूंगा। वे रविवार को भी मेरे साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कुछ बॉल घूम रही थी, कुछ नहीं, मैं सही एरिया में गेंदबाजी करना चाहता था। ऑस्‍ट्रेलिया स्‍वीप को देख रहे थे तो मैं विकेट टू विकेट गेंदबाजी करना चाहता था। मैं बल्‍लेबाजी को सीधा रखना चाहता हूं। जितना योगदान दे सकूं उतना देना चाहता हूं। 5, 6, 7 नंबर पर बल्लेबाजी करना बड़ा अहम है।"

IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच में ऐसा रहा Ravindra Jadeja का प्रदर्शन

Ravindra Jadeja

लगभग छह महीनों के बाद मैदान पर वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं होने दिया कि वह लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने गेंदबाज और बल्लेबाजी से काफी शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हासिल की, जबकि दूसरी पारी में उनके हाथ दो सफलता लगी। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम की पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 70 रन बनाए। साथ ही अक्षर के साथ 88 रन की महत्त्वपूर्ण साझेदारी कर कंगारू टीम को बैकफुट पर डाला।

Rohit Sharma indian cricket team ravindra jadeja ind vs aus border gavaskar trohpy 2023