CSK VS MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और एमएस धोनी के तेज गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने स्कोरबोर्ड पर महज 139 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा। मुंबई के टॉप ऑर्डर से लेकर बॉटम ऑर्डर तक कोई बल्लेबाज नहीं चला। इसी बीच इस पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रवींद्र जडेजा एक हैरतअंगेज कैच लेते नजर आ रहे हैं।
रवींद्र जडेजा ने एक शानदार कैच लपका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की बेहद ख़राब शुरुआत हुई। टीम का एक भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाया और टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। मुंबई के सिर्फ युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा ने 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया। नेहाल को मथिशा पथिराना ने अपना शिकार बनाया था। यह मैच में पथिराना ने बेहद किफायती गेंदबाजी की।
आखिरी ओवरों में भी पथिराना ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पथिराना की गेंदबाजी से ज्यादा रवींद्र जडेजा के कैच ने महफिल लूट ली। दरअसल, 20 ओवर की तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने ट्रिस्टन स्टब्स का कैच लपक लिया। पथिराना की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन जडेजा ने ये कैच लपका लिया। इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है। जडेजा इस गेंद को लपकने के लिए पीछे दौड़ते नजर आए। वहीं कैच लपकने के साथ ही जडेजा की ओर से फ्लाइंग किस का इशारा भी किया गया, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
वायरल वीडियो यहां देखा जा सकता है
ravindra jadeja fielding pic.twitter.com/xM4C7sX58b
— inderjeet dude (@inderj1730) May 6, 2023
मैच जीतने पर दोनों टीमों को होगा फायदा
गौरतलब है कि जडेजा अक्सर अपनी तरह की फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। अक्सर मौकों पर जडेजा ऐसे कमाल के कैच लपक लेते हैं और सबको हैरान कर देते हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति की बात करें तो सीएसके 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस 10 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है। आज जो भी टीम जीतेगी वह गुजरात टाइटंस के बाद तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। सीएसके जीतती है तो उसके 13 और मुंबई जीतती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे। इतना ही नहीं आज का मैच जीतने की स्थिति में इन टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचना भी आसान हो जाएगा।