गौतम गंभीर के इस बयान से रवींद्र जडेजा को लगी मिर्ची! सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
Published - 14 Jan 2023, 10:41 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। गाहे-बगाहे वो कोई ना कोई एक ऐसी बात कह जाते हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में हलचल पैदा हो जाती है। हाल ही में उन्होंने भारत बनाम श्रीलंका वनडे मुकाबले के दौरान आगामी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अपने पसंदीदा 4 स्पिन गेंदबाजों को चुना। जिसमें रवींद्र जडेजा का नाम शामिल नहीं था, अब जडेजा की ओर से कथित रूप से इसका जवाब दिया गया है जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Gautam Gambhir ने रवींद्र जडेजा को लेकर दिया था बड़ा बयान
दरअसल, 12 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे मैच में इरफान पठान, जतिन सप्रू और गौतम गंभीर कॉमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान इस साल भारत में होने वाले विश्वकप की चर्चा होने लगी। इसी दौरान स्टार स्पोर्ट्स के प्रस्तुता जतिन सप्रू ने गौतम से सवाल पूछा कि वह वर्ल्ड कप में किन 4 स्पिन गेंदबाजों को देखना पसंद करेंगे।
तो इसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि वह रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को देखना चाहते हैं। गौरतलब है कि इसमें उन्होंने युजवेन्द्र चहल और रवींद्र जडेजा को शामिल नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि
"मैं रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को रखूंगा क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है।"
रवींद्र जडेजा के ट्वीट पर मचा बवाल
गौतम गंभीर के इस बयान के बाद ही रवींद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। जिसे गंभीर पर निशाने के तौर देखा जा रहा है, टीम इंडिया से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा ने ट्वीट किया था कि, कुछ मत कहो बस मुस्कुराओ… जाहिर तौर पर गंभीर के बयान के बाद इस प्रकार का ट्वीट आना एक नई चर्चा को जन्म दे रहा है।
Don’t say anything. Just smile😊
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 12, 2023
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करेंगे रवींद्र जडेजा
इसके साथ ही आपको बता दें कि बीते शुक्रवार भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें रवींद्र जडेजा की वापसी होने वाली है, हालांकि उनका टीम में शामिल होना फिटनेस के आधार पर तय होने वाला है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई की ओर से जडेजा को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से पहले एक घरेलू मैच खेलना होगा। एशिया कप 2022 के दौरान जडेजा के घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर थे।
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने मिलकर तबाह किया इस खिलाड़ी का करियर, विराट कोहली का था जिगरी दोस्त