क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को जामनगर, गुजरात के एक गरीब परिवार में हुआ था. उनके पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा, एक निजी सुरक्षा संस्था में चौकीदार थे और उनकी मां लता जडेजा एक सरकारी अस्पताल में काम करती थीं, जिनकी 2005 में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई. जडेजा की दो बड़ी बहनें हैं, जिनका नाम नैना और पद्मिनी जडेजा है. 17 अप्रैल 2016 को रवींद्र जडेजा ने जामनगर की विधायक रिवाबा जडेजा (रीवा सोलंकी) से शादी की. जडेजा की एक बेटी भी है, जिसका नाम निध्याना है.
रवींद्र जडेजा का परिवार | नाम |
पिता | अनिरुद्धसिंह जडेजा |
मां | लता जडेजा |
बहनें | नैना जडेजा और पद्मिनी जडेजा |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पत्नी | रिवाबा जडेजा |
बेटी | निध्याना जडेजा |
रवींद्र जडेजा के पिता (Ravindra Jadeja’s Father)
रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा एक निजी सुरक्षा एजेंसी में चौकीदार के रूप में काम करते थे और वह चाहते थे कि उनका बेटा भारतीय सेना में सेवा करे. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बेटे को अपने सपने पूरा करने के लिए अनुमति दे दी. रवींद्र जडेजा के पिता ने कई नौकरियाँ बदलीं. 2019 में रवींद्र के सफल क्रिकेटर बनने के बाद अनिरुद्धसिंह ने अपनी नौकरी छोड़ दी और राजनीति में शामिल हो गए.
रवींद्र जडेजा की मां (Ravindra Jadeja's Mother)
रवींद्र जडेजा की मां लता जडेजा एक सरकारी अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थीं. उन्होंने ही जडेजा को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. दुर्भाग्य से, 2005 में जडेजा के भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के कुछ समय बाद ही एक दुखद दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई, तब जडेजा सिर्फ 17 साल के थे.
रवींद्र जडेजा के भाई-बहन (Ravindra Jadeja’s Siblings)
रवींद्र जडेजा की दो बहनें हैं और वह तीनों भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उनकी बहन नैना उनमें सबसे बड़ी हैं और पद्मिनी बीच की संतान हैं. नैना जडेजा एक राजनीतिज्ञ है और कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने अपने पिता अनिरुद्ध सिंह के साथ 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार किया था. राजनीति में आने से पहले नैना अपनी मां के साथ उसी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थीं.
पद्मिनी जडेजा ने भी अपने भाई को उनके युवा क्रिकेटर दिनों में पूरा सहयोग दिया. 3 दिसंबर 2016 को पद्मिनी ने हरियाणा के विवेक शर्मा से शादी कर ली. रविंद्र अपनी बड़ी बहन के बेहद करीब हैं. एक इंटरव्यू में नैना ने बताया कि वे दोनों करीबी दोस्त की तरह हैं और रविंद्र उनसे हर बात शेयर करते हैं.
रवींद्र जडेजा की पत्नी (Ravindra Jadeja’s Wife)
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की विधायक हैं. 17 अप्रैल 2016 को जडेजा ने रिवाबा से शादी की थी. रिवाबा का जन्म व्यवसायी हरदेव सिंह सोलंकी और भारतीय रेलवे के कर्मचारी प्रफुल्ल सोलंकी के घर हुआ था. वह कांग्रेस के राजनेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी भी हैं. रिवाबा ने राजकोट के आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
रिवाबा रवींद्र की सबसे बड़ी बहन नैना की दोस्त थीं और उनकी मुलाकात रवींद्र से एक पार्टी में हुई थी. दोनों जल्द ही एक-दूसरे के करीब आ गए और डेटिंग करने लगे. इस जोड़े ने फरवरी 2016 में सगाई की और उसी साल बाद में शादी कर ली.
रवींद्र जडेजा की बेटी (Ravindra Jadeja’s Daughter)
रवींद्र जडेजा और रीवाबा जडेजा के घर 8 जून 2017 को एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ. कपल ने उसका नाम निध्याना रखा और उसका उपनाम निधु रखा. निजी कारणों से, वे सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीरें साझा करने से बचते हैं.