"मुझे इससे नफरत है", अपने नाम के साथ यह शब्द नहीं सुनना चाहते रवींद्र जडेजा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार को लगाई लताड़

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ravindra Jadeja angry on Being Called Sir

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जब से भारतीय टीम में वापस लौटे हैं तभी से सुर्खियों में बने हुए हैं. धमाकेदार प्रदर्शन के साथ साथ जडेजा के नए पुराने बयान भी काफी वायरल हो रहे हैं. जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक ऐसा ही बयान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में शुरु हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले वायरल है. ये बयान पुराना है और जडेजा की पसंद से जुड़ा हुआ है. चुकी ये जडेजा (Ravindra Jadeja) की पंसद का मामला है इसलिए सोशल मीडिया पर इसे हाथो हाथ लिया जा रहा है.

'सर' टाइटल नहीं पसंद

Ravindra Jadeja Twitter: Ravindra Jadeja calls Sanjay Manjrekar 'dear friend', and Twitter is excited - The Economic Times

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का इंडियन एक्सप्रेस को दिया एक पुराना बयान वायरल हो रहा है. इस बयान में जडेजा ने अपने नाम से जुड़ी पंसद पर बात की थी. जडेजा ने कहा था कि, " मुझे सर कहलाने से नफरत है, लोगों को मुझे मेरे नाम से बुलाना चाहिए, वो पर्याप्त है. हां, लोग चाहें तो मुझे बापू बुला लें, ये मुझे अच्छा लगता है. सर-वर, मुझे पसंद नहीं है. जब लोग मुझे सर कहते हैं तो ये रजिस्टर नहीं होता है." दरअसल, जडेजा को अक्सर उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से 'सर' कहके बुलाया जाता है.

किसने सबसे पहले कहा था 'सर'

Ravindra Jadeja turns 34: 3 memorable performances by the all-rounder

रवींद्र जडेजा को सबसे पहले 'सर' रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था. दरअसल, जब रवींद्र जडेजा ने 2012 में रणजी ट्रॉफी में  रेलवे के खिलाफ तीहरा शतक जड़ा था और 320 रनों की पारी खेली थी. ये घरेलू क्रिकेट में उनका तीसरा तीहरा शतक था. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं साथ हीं ओवर ऑल 8 वें क्रिकेटर हैं. उनकी इस उपलब्धी के बाद ही
धोनी ने उन्हें ट्वीटर पर सर जडेजा कहकर संबोधित किया. धोनी के इस ट्वीट के बाद जडेजा 'सर' रवींद्र जडेजा के नाम से मशहूर हो गए.

पहले टेस्ट के हीरो रहे जडेजा

तुम चैंपियन हो Ravindra Jadeja', दिग्गज स्पिनर ने शानदार वापसी पर किया स्वागत

लगभग 5 माह बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को पारी और 132 रन से जीत दिलाई थी. जडेजा ने मैच में कुल 7 विकेट लिए थे और महत्वपूर्ण 70 रन बनाए थे. जडेजा नागपुर टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

ये भी पढ़ें-शाहीन-स्टार्क से भारतीय तेज गेंदबाजों की तुलना करने पर भड़के राहुल द्रविड़, पत्रकार के सवाल का दिया मुंह तोड़ जवाब

team india ravindra jadeja