टी20 विश्व कप 2024 तो छोड़ो जिम्बाब्वे सीरीज में भी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी! जुगाड़ से टीम इंडिया में हुआ है शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ravindra jadeja does not deserve place in team india squad for t20 world cup 2024 because of poor performance

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है. टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड के साथ 5 जून को है. विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने और चैंपियन बनने के लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. टीम इंडिया के अभ्यास की वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बात अगर भारतीय स्कवॉड की करें तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके चयन पर एक्सपर्ट ने निराशा व्यक्त की थी. विशेषज्ञों ने विश्व कप (T20 World Cup 2024) स्कवॉड में शामिल कुछ खिलाड़ियों के टी 20 फॉर्मेट में प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे और उनके चयन को गलत बताया था. इस आर्टिकल में हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे...

T20 World Cup 2024: इस खिलाड़ी को नहीं मिलनी चाहिए थी जगह

  • टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए घोषित भारतीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जगह दी गई है.
  • इसमें कोई शक नहीं कि रवींद्र जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. लेकिन जडेजा का जलवा टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में देखने को मिलता है.
  • टी 20 फॉर्मेट में अपने पूरे करियर में वे कभी भी टेस्ट फॉर्मेट की तरह प्रभावी नहीं रहे. टी 20 में ऐसे ऑलराउंडर की जरुरत होती है जो विकेट लेने के साथ साथ तेजी से रन बना सके.
  • जडेजा को रन बनाने और विकेट लेने में समय लगता है. इतना समय टी 20 में नहीं होता. इसलिए जडेजा की जगह विश्व कप में किसी फुल टाइम गेंदबाज या बल्लेबाज को लिया जा सकता था.

टी 20 करियर पर नजर

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टी 20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था.
  • पिछले 15 साल में वे भारत के लिए 66 टी 20 खेले हैं. 36 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 480 रन उनके नाम है. औसत 22.85 और स्ट्राइक रेट 125.32 का है.
  • जडेजा एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. ये आंकड़े इस बात को साबित करते हैं कि वे विश्व कप खेलने के लायक नहीं है. बात अगर गेंदबाजी की करें तो 53 विकेट उनके नाम रहे हैं.
  • इस तरह बतौर गेंदबाज तो उनका प्रदर्शन औसत हैं लेकिन बल्लेबाज के रुप में वे टी 20 क्रिकेट में सफल नहीं रहे हैं. इसके बावजूद टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में उन्हें मौका दिया जाना सोचनिय है.

ये भी पढ़ें- “भगवान सब देख..”, नहीं मान रही हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा, तलाक की खबरों के बीच ऐसा पोस्ट कर मचाई सनसनी

क्यों दी गई जगह?

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं.
  • वे दबाव में खेलने के आदि हैं. वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर उनकी स्पिन गेंद कमाल कर सकती है.
  • वे तेजी से ओवर फेंकने के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी फिल्डिंग बेहतरीन हैं और मुश्किल परिस्थितियों में पारी को संभाल सकते हैं.
  • इसी वजह से 35 साल के इस खिलाडी को विश्व कप स्कवॉड में जगह मिली है. जडेजा का ये आखिरी विश्व कप हो सकता है.

ये भी पढे़ं- “वो मेरे भाई जैसा है..”, इस खिलाड़ी को दोस्त या क्रिकेटर नहीं अपना भाई मानते हैं गौतम गंभीर, खुद खुलासा कर चौंकाया

team india ravindra jadeja T20 World Cup 2024