भारत के सबसे सफलतम कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में धोनी ने 14 रन की आतिशी पारी खेलकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. धोनी के संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर कयास लगाए जाते रहे हैं, इसी बीच धोनी के साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर धोनी आईपीएल से कब संन्यास लेने वाले हैं.
रवींद्र जडेजा ने धोनी के संन्यास पर खोले राज़
दरअसल रवींद्र जडेजा भी कई साल से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है और वह धोनी (MS Dhoni) के साथ आईपीएल में कई सालो से खेल रहे हैं. इसलिए उनको धोनी का करीबी माना जाता है. रवींद्र जडेजा ने खुलासा करते हुए बताया कि "एमएस धोनी भाई बखूबी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. अगर वह आईपीएल में खेलना चाहते हैं तो जारी रखेंगे और जब संन्यास लेना चाहेंगे तो वह चुपचाप ले लेंगे।"
Ravindra Jadeja said - "MS Dhoni bhai knows what he has to do. If he wants to play in IPL he will continue and when he wants to call it quits, he will do it silently".
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 3, 2023
धोनी लेते हैं अचानक फैसला
धोनी (MS Dhoni) अपने करियर का अचानक फैसला लेने के लिए जाने जाते हैं. साल 2014 में उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था. हालाँकि, फैंस उन्हें टेस्ट क्रिकेट मे देखना चाहते थें. वही 15 अगस्त साल 2020 को धोनी ने वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी को साझा किया था. जिसके बाद उनके दोस्त सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा का ऐलान किया था.
क्रिकेट में आंकड़ों के बादशाह हैं माही
भारत के लिए धोनी ने 38.09 की औसत के साथ 90 टेस्ट मैच में 4876 रन बनाए हैं. वनडे में धोनी ने 350 मैच खेलते हुए 50.58 की शानदार औसत के साथ 10773 रन जड़े हैं. वहीं 98 टी-20 मुकाबले में 37.6 की औसत के साथ 1617 रन बनाया है. इसके अलावा आईपीएल में धोनी ने 235 मुकाबले में 39.31 की औसत के साथ 4992 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच साल 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था.
यह भी पढ़े: 101 मीटर का छक्का, 579 रनों की हैरतअंगेज पारी, मुंबई इंडियंस में हुई नए हिटमैन की एंट्री