CSK vs SRH: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में आईपीएल 2022 में 4 मैच खेलने के बाद अभी भी पिछले साल की चैम्पीयन चेन्नई सुपर किंग्स को पहली जीत की तालाश है। मौजूदा सीजन की लीग में आज यानी 9 अप्रैल को शानदार शनिवार के डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ था।
नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गए सीजन के 17वें मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला था। अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए सनराइजर्स के गेंदबाजों ने सुपर किंग्स को सिर्फ 154 रनों पर रोक दिया। जिसे सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने 8 विकेट रहते ही अपने नाम कर लिया है।
एक बार फिर फ्लॉप हुओ CSK की बल्लेबाजी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स एक संतुलित शुरुआत की थी। टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड ने पहले विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की। लेकिन इस दौरान दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन इसके बाद महज 11 रनों के भीतर चेन्नई ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद तीसरी विकेट के लिए मॉइन अली और अंबाती रायडू के बीच 58 रनों की साझेदारी ने टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया लेकिन 98 के स्कोर पर रायडू का विकेट गिरते ही सुपर किंग्स की पारी लड़खड़ा गई और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। अच्छे फॉर्म में चल रहे महेंद्र सिंह धोनी भी सिर्फ 3 रन बना कर आउट हो गए और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 154 के स्कोर में 23 रनों का योगदान दिया।
लगातार चौथी हार के बाद Ravindra Jadeja का बयान
155 का लक्ष्य देने के बाद भी डिवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर जीतने का मौका था। क्योंकि इस पिच पर गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी चेन्नई के गेंदबाज हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज केन विलियमसन और अभिषेक शर्माा को परेशान करने में नाकामयाब रहे। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए ही 89 रनों की साझेदारी की, जिसने चेन्नई को मैच में वापसी करने का मौका ही नहीं दिया।
लिहाजा चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में लगतार अपना चौथा मैच हार गई। साल 2010 के बाद ये पहला मौका है जब चेन्नई ने 4 मैच लगातार हारे हो। वहीं कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अभी भी आईपीएल 2022 में जीत के स्वाद से वाकिफ नहीं हो पाए हैं। आज के मैच की हार के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा,
हम जिस प्रकार की शुरुआत चाहते थे। वैसी शुरुआत हमें नहीं मिली। बल्लेबाजी करते हुए हमने 20 से 25 रन कम बनाए थे। हमारे गेंदबाज शुरुआत में अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करना चाह रहे थे, विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे। अब हम दोनों विभागों में शुरुआत की कोशिश करेंगे। हम सभी प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं, हमें अपने खेल पर कड़ी मेहनत करनी होगी, एक साथ रहकर हम वापसी करने की कोशिश करेंगे।