ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 29 मई को महज दो गेंदों में शानदार शॉट खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का चैंपियन बना दिया। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के साथ हुए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में जड्डू ने आखिरी दो गेंदों पर मुकाबले का परिणाम पलट दिया। सीएसके को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद रवींद्र ने अपनी बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया। साथ ही उन्होंने ये जीत एक खास शख्स को समर्पित की।
इस खास शख्स को रवींद्र जडेजा ने समर्पित की खिताबी जीत
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 का खिताब दिलाने के बाद पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बात करते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा कि वह ये जीत सीएसके के फैंस और एमएस धोनी को समर्पित करना चाहते हैं। जडेजा ने कहा,
"अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना पांचवां खिताब जीतकर शानदार महसूस कर रहा हूं। मैं गुजरात से हूं और यह एक खास अहसास है। यह भीड़ अद्भुत रही है। वे देर रात तक बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे थे, मैं सीएसके के प्रशंसकों को बड़ी बधाई देना चाहता हूं जो हमारा समर्थन करने आए। मैं इस जीत को सीएसके टीम के एक विशेष सदस्य एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं।"
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
अपनी पारी को लेकर रवींद्र जडेजा ने किया खुलासा
रवींद्र जडेजा ने बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि वह आखिरी ओवर से पहले कैसी बल्लेबाजी करने के बारे में सोच रहे थे। चेन्नई के धाकड़ खिलाड़ी ने खुलासा किया,
"मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे जितना हो सके, जोर से स्विंग करने की जरूरत है। गेंद कहां जाएगी, मैं इस बारे में नहीं सोच रहा था, बस जोर से स्विंग कराने की कोशिश कर रहा था। मैं अपने आप को बैक कर रहा था और सीधे हिट करना चाह रहा था, क्योंकि मुझे पता है कि मोहित उन धीमी गेंदों को फेंक सकता है।"
गौरतलब यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए दो गेंदों पर दस रन की दरकार थी। ऐसे में रवींद्र जडेजा ने पहला छक्का जड़ा और फिर चौका लगाया। जिसके बूते सीएसके आईपीएल 2023 के खिताब पर कब्जा जमा सकी।