IPL 2022: रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज को क्यों दिया आखिरी ओवर? खुद किया बड़ा खुलासा

Published - 18 Apr 2022, 11:20 AM

ravindra jadeja chris jordan

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की रणनीतियां मैदान पर धोनी की तरह सफल नहीं हो रही हैं. वह जो भी प्लान करते हैं, उसका असर मैच के दौरान देखने को नहीं मिला है. जिसके चलते रविंद्र जडेजा टीम को मैच नहीं जिता पा रहे हैं. जबकि धोनी अपने जबरदस्त फैसले लेने के लिए जाने जाते थे. वो अपने रणनीतियों से हारे हुए मैच को अपने पक्ष में मोड़ लेते थे. वहीं आईपीएल का 29 मुकाबला रविवार को गुजरात और चेन्नई के बीच खेला गया. जिसमें जडेजा (Ravindra Jadeja) के फैसले ने सबको हैरत में डाल दिया.

Ravindra Jadeja का फैसला हुआ गलत साबित

 Ravindra Jadeja Post Match
Ravindra Jadeja

आईपीएल 2022 में चेन्नई की बॉलिंग में धार देखने को नहीं मिली, जिसके लिए उसके गेंदबाज जाने जाते हैं. रविवार को गुजरात और चेन्नई के बीच करीबी मैच देखने को मिला. अगर चेन्नई गेंदबाद अंतिम 6 गेंदों में खतराक बॉलिग कर देते तो, मैच का परिणाम उनके हक में आ सकता था. रविंद्र जडेजा सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज को आखिरी ओवर थमा दी. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वजह बताते हुए कहा कि

'हमने शानदार शुरुआत की थी. हमने शुरुआती 6 ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. जब हम बैटिंग कर रहे थे, तब विकेट थोड़ा ऊपर की तरफ था. बॉल ग्रिप कर रही थी, लेकिन आखिरी 5 ओवर में हम अपने रणनीति के मुताबिक नहीं कर सके. मैंने सोचा था कि क्रिस जॉर्डन अपनी यॉर्कर का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. यही टी20 क्रिकेट की खूबसूरती है.'

क्रिस जॉर्डन को कभी माफ नहीं करेंगे Ravindra Jadeja

chris jordan
Chris Jordan

गुजरात टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. ऐसे में कप्तान को सही गेंदबाज को बॉल थमानी थी. जो अपनी शानदार बॉलिंग से मैच में वापसी कर सके. लेकिन जडेजा ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज को आखिरी ओवर थमा दिया. उसका नाम क्रिस जॉर्डन है. क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने अपने 3.5 ओवरों में 58 रन लूटा डाले. इस मैच में सबसे महंगे साबित हुए.

वही क्रिस जॉर्डन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे, कप्तान ने जिस प्लानिंग के तहत जॉर्डन गेंद थमाई थी. मगर गेंदबाज ने बिल्कुल उसका उलटा किया. जिसके चलते टीम को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी और जडेजा आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) के साथ जाने का फैसला गलत साबित हुआ.

Tagged:

IPL 2022 ravindra jadeja csk
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर