एशिया कप 2023 से पहले रवींद्र जडेजा ने बदला अपना लुक, अब नए तेवर में फैंस के बीच आएंगे नजर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
एशिया कप 2023 से पहले रवींद्र जडेजा ने बदला अपना लुक, अब नए तेवर में फैंस के बीच आएंगे नजर

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारियों में व्यस्त हैं. टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण जडेजा गेंद और बल्ले से मैच जिताने की क्षमता रखते हैं और इसी वजह से उनका शुमार दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में होता है. खेल के साथ-साथ ये खिलाड़ी अपने स्वैग के लिए काफी लोकप्रिय है और सोशल मीडिया के माध्यम से वे अपने फैंस के साथ अपने नए-नए लुक की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. एशिया कप से पहले भी उन्होंने अपने तेवर बदल लिए हैं. इसका अंदाजा उनकी तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है.

नए लुक में नजर आए जडेजा

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

कभी अपनी मूंछों पर उंगलियां फेरने तो, तो कभी अपनी लंबी दाढ़ी और बाल के लिए सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर चुके रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप से पहले अपने लुक को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. जडेजा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें पूरी तरह ब्लैक स्वैग में नजर आ रहे हैं. उन्होंने साइड  से अपने बाल छोटे कर लिए हैं जबकि दाढ़ी भी हल्की छोटी कर ली है. इसके साथ काले चश्मे और काली टी शर्ट में जडेजा खूब जम रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker (@crictracker)

पाकिस्तान के खिलाफ होंगी जडेजा पर निगाहें

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं. एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है. इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी. बता दें कि एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के साथ हुए पहले मैच में टीम इंडिया की जीत में जडेजा  की बड़ी भूमिका रही थी. इस मैच में जडेजा ने जहां  2 ओवर में 11 रन दिए थे वहीं बल्लेबाजी के दौरान 29 गेंदों पर महत्वपूर्ण 35 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी.

जडेजा का ऐसा रहा है अब तक का करियर

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

34 साल के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने 14 साल के लंबे करियर में 67 टेस्ट मैचों में 2804 रन और 275 विकेट, 177 वनडे में 2560 रन और 194 विकेट तथा 64 टी 20 मैचों में 457 रन बनाने के साथ-साथ 51 विकेट झटके हैं. एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हो रहा है. इसमें जडेजा से उनकी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने जलन के मारे कभी नहीं बनने दिया इस खूंखार बल्लेबाज का करियर, युवराज की तरह था मध्यक्रम की जान

team india ravindra jadeja asia cup 2023