आईपीएल 2022 के इस सीजन में कप्तान के तौर पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का निराशाजनक कार्यकाल खत्म हो गया है. ये खबर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से एक दिन पहले ऑफिशियल तौर पर अनाउंस की गई. इस खबर के सामने आने के बाद से ही अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे है. चेन्नई को आज यानी, रविवार को हैदराबाद के खिलाफ अपना 9वां मुकाबला खेलना है. इस मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बजाय एमएस धोनी कप्तानी करेंगे. इस बारे में क्या कुछ बड़ी अपडेट सामने आई है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
Ravindra Jadeja का कप्तानी छोड़ना कोई इत्तेफाक नहीं
दरअसल आईपीएल के 15वें सीजन के आगाज से ठीक पहले 'येलो आर्मी' की कप्तानी की कमान रविंद्र जडेजा को सौंपी गई थी. धोनी ने खुद ये जिम्मेदारी जड्डू को हैंडओवर की थी. लेकिन, अब जडेजा को फिर से धोनी को कप्तानी देनी पड़ी है. जड्डू के कप्तानी में चार बार की चैंपियन रही सीएसके के लिए इस सीजन में कारगर साबित नहीं हुआ है. अपनी कैप्टेंसी में सिर्फ उन्हें संघर्ष करते हुए ही देखा गया.
पिछले साल की चैंपियन रही सीएसके को इस सीजन में सिर्फ 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. बाकी 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस वजह से इस समय अंकतालिका में भी चेन्नई सुपर किंग्स नौवें पायदान पर है. वहीं, अगर खबरों की मानें तो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दबाव में आकर कप्तानी छोड़ने का फैसला करना पड़ा है. क्योंकि उनकी खुद की फॉर्म भी खराब चल रही थी.
दबाव में आकर जड्डू को छोड़ना पड़ी कप्तानी
आईपीएल के 15वें सीजन में ऑलराउंडर ने अब तक सिर्फ 112 रन बनाए हैं और 5 विकेट उनके हाथ लगी है. शुक्रवार को सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बयान जारी करते हुए ये बताया कि 33 वर्षीय रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने खेल पर ज्यादा फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि, क्रिकबज के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो ये फैसले इतने भी सहज नहीं हैं जितनी सीएसके प्रबंधन में दिखाई देती हैं. उन्हें अपने निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सीएसके से जुड़े एक शख्स ने बताया,
"मैनेंजमेंट इस बात पर चुप नहीं रह सकता कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहा है. जाहिर है, वह कप्तानी के बोझ से दबे हुए हैं. यहां तक कि उन्होंने कैच छोड़ना भी शुरू कर दिया था. ये सब दबाव में हो रहा था."
फिलहाल इन बातों में कितनी सच्चाई है अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.