बड़ी खबर: रवींद्र जडेजा ने अचानक फैंस को दी बुरी खबर, टी20 के बाद इस दिन करेंगे वनडे से संन्यास का ऐलान

Published - 19 Jul 2024, 09:16 AM

Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद 20 ओवर के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह अपना ध्यान एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में केंद्रित करना चाहते हैं। इन दोनों फॉर्मेट में धमाल मचाकर वह दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ना चाहते हैं। लेकिन गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने श्रीलंका दौरे पर रवींद्र जडेजा को नजरअंदाज कर उनके (Ravindra Jadeja) करियर को खतरे में डाल दिया है।

संकट में पड़ा Ravindra Jadeja का करियर

  • भारतीय चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम का चयन कर लिया है। 18 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से बीसीसीआई ने तीन मैच के टी20 और तीन ही मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम अनाउंस कर दी है।
  • रोहित शर्मा के टी20 सीरीज से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है। शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, वनडे सीरीज के लिए टीम में रोहित शर्मा समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
  • हालांकि, इस बीच अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नजरअंदाज कर भारतीय चयनकर्ताओं ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
  • जहां रियान पराग और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को वनडे डेब्यू का मौका मिला, वहीं जड्डू (Ravindra Jadeja) को टीम में जगह के लिए इंतजार करना पड़ा।

इस दिन करेंगे Ravindra Jadeja रिटायरमेंट का ऐलान?

  • लेकिन इसकी वजह से रवींद्र जडेजा के वनडे करियर पर सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, फरवरी-मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। इससे पहले भारत को बहुत ही कम एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं।
  • ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होने वाले सभी वनडे मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम हैं। इसके बावजूद वनडे सीरीज से रवींद्र जडेजा को बाहर किए जाने से नई अफवाहे उड़ने लगी है।
  • दरअसल, फैंस का कहना है कि टी20 के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा करने वाले हैं। ऐसी अटकलें हैं कि चयनकर्ताओं की अनदेखी की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एकदिवसीय से रिटायरमेंट कर सकते हैं।

ऐसा रहा है Ravindra Jadeja का करियर

  • बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही उन्हें संघर्ष करना पड़ा था। उनकी इस परफ़ॉर्मेंस ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया था।
  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी श्रीलंका दौरे के लिए नहीं चुना गया है। कहा जा रहा है कि सिलेक्टर्स ने इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देने के लिए IND vs SL सीरीज में मौका नहीं दिया।
  • रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 197 वनडे मैच में 2756 रन बनाए और 220 विकेट झटकी। 74 टी20 मैच में उनका नाम 515 रन और 54 विकेट है। वहीं, 72 टेस्ट मैच में उनके बल्ले से 3036 रन निकले। गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 294 विकेट निकाले।

यह भी पढ़ें: एक सीरीज खेलकर तबाह हुआ इस ओपनर का करियर, गौतम गंभीर ने अपने लाडले की वापसी कराने के लिए नहीं दिया मौका

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. टी20 ब्लास्ट में आया प्रीति जिंटा के चहेते का तूफ़ान, 58 गेंद पर शतक जड़ मचाई तबाही

Tagged:

ravindra jadeja indian cricket team Ravindra Jadeja Retirement IND vs SL IND vs SL 2024 India
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.