WTC फाइनल खत्म होते ही रोहित शर्मा से टेस्ट कप्तानी छीनेंगे जय शाह, 34 साल का ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WTC फाइनल खत्म होते ही Rohit Sharma से कप्तानी छीनेंगे जय शाह, 34 साल का खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को एक ऊर्जावान और टीम का आगे बढ़कर नेतृत्व करने वाले और सटीक रणनीति बनाने वाले कप्तान की कमी खली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान अपनी रणनीति, अपने प्रदर्शन और फिल्ड पर अपनी उपस्थिति से प्रभावित करने में असफल रहे हैं. लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को अगर टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में हारती है तो कप्तानी से हटाया जा सकता है. आईए देखते हैं रोहित शर्मा को क्यों कप्तानी से हटाने की चर्चा चल रही है.

इन वजहों से कप्तानी से हाथ धो सकते हैं Rohit Sharma

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में बतौर कप्तान उतरे हैं लेकिन कभी लगा नहीं उन्होंने अपनी किसी भी निर्णय से प्रभावित किया हो. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय हो, आर अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर रखने का निर्णय हो, गेंदबाजी में खिलाडियों का बेहतर इस्तेमाल न कर पाना हो, डीआरएस में असफलता, खराब बल्लेबाजी और सबसे महत्वपूर्ण फिल्ड पर एक प्रभावहिन लीडर के रुप में दिखना रोहित शर्मा की एक बड़ी नाकामी रही है. यही वजह है कि उनका भविष्य इस बेहद अहम मुकाबले के परिणाम पर टिका है. अगर टीम इंडिया हारी तो फिर 36 साल के रोहित शर्मा को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है.

रविंद्र जडेजा हो सकते हैं नए कप्तान

Ravindra Jadeja

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अगर टेस्ट की कप्तानी से हटाया जाता है तो उनके बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट फॉर्मेट में इंडिया के नए कप्तान हो सकते हैं. लगभग 10 साल से टेस्ट खेल रहे रविंद्र जडेजा इस फॉर्मेट में भारत के सबसे बड़े मैच विजेता रहे हैं. इस खिलाड़ी ने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी कई बार हारी हुई बाजी भारत के पक्ष में पलटी है. हाल में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इसका ताजा उदाहरण है. टेस्ट फॉर्मेट में उनका स्थान भी पक्का है. इसलिए रोहित शर्मा के बाद टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी के लिए वे सबसे प्रबल दावेदार हैं.

रविंद्र जडेजा का टेस्ट करियर

Ravindra Jadeja

2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले 34 साल के रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अबतक टीम इंडिया के लिए 65 टेस्ट खेले हैं. बतौर बल्लेबाज 3 शतक और 18 अर्धशतक की सहायता से उन्होंने 2706 रन बनाए हैं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रहा है. वहीं गेंदबाजी में ये खिलाड़ी 265 विकेट चटका चुका है. इस दौरान उन्होंने 12 बार 5 विकेट और एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 2 बार कर चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट है.

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने WTC फाइनल में टीम इंडिया के हार की कर दी भविष्यवाणी, रोहित शर्मा और द्रविड़ को नहीं समझा किसी काम का

Rohit Sharma ravindra jadeja WTC Final