CSK फैंस को लगा तगड़ा झटका, धोनी ने कप्तानी से अचानक दिया इस्तीफा, इस 35 साल के खिलाड़ी को सौंपी चेन्नई की कमान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ravindra Jadeja can be the captain in place of MS Dhoni in IPL 2024

MS Dhoni : आईपीएल 2024 का आगाज़ होने में अब महज तीन महीने से भी कम का समय बचा है. आगामी सीज़न से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. इस बार कई खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए भी नज़र आएंगे. हालांकि कई टीमें अपने कप्तान में भी बड़ा बदलाव करेंगी और इस बार अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी. 5 बार की आईपीएल विजेता सीएसके भी अपनी कप्तानी में बड़ा बदलाव कर सकती है और एमएस धोनी (MS Dhoni)की जगह इस खिलाड़ी को साल 2024 के लिए कप्तान घोषित कर सकती है. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.

MS Dhoni की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

publive-image

खबर आ रही है कि सीएसके मैनेजमेंट आईपीएल 2024 से पहले एमएस धोनी की जगह एक बार फिर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)को कप्तान नियुक्त कर सकती है. धोनी के लिए आईपीएल 2024 आखिरी सीज़न हो सकता है. ऐसे में सीएसके मैनेजमेंट धोनी के रहते हुए जडेजा को कप्तान बना सकती है, जिससे आने वाले सीज़न में बतौर कप्तान जडेजा को इसका फायदा मिल सके. हालांकि सीएके की ओर से इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कैसा रहा है कप्तानी का सफर ?

publive-image

रवींद्र जडेजा ने अपने आईपीएल सफर का आगाज़ राजस्थान रॉयल्स के साथ किया था. हालांकि बाद में उन्होंने सीएसके के लिए करार किया. आईपीएल 2022 में उन्हें सीएसके की कमान भी सौंपी गई थी. हालांकि इस अग्निपरिक्षा में वे सफल नहीं हो सके. उन्होंने 6 मैच में कप्तानी की थी, जिसमें सीएसके को 4 मैच में हार और 2 मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उनकी कप्तानी में सीएसके का आईपीएल 2022 का सफर अंक तालिका में नंबर 9 के साथ खत्म हुआ था.

आईपीएल करियर पर एक नज़र

publive-image

साल 2008 से आईपीएल सफर का आगाज़ करने वाले रवींद्र जडेजा ने अब तक 226 मुकाबले में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 26.39 की औसत के साथ 2692 रनों को अपने नाम किया. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 7.6 की इकोनॉमी रेट के साथ 53 विकेट अपने नाम किया है. गेंदबाज़ी में उनका औसत 29.57 का रहा है.

यह भी पढ़ें: दे छक्के पे छक्का, विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की रिमांड लेने के लिए कसी कमर, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं करते ये 3 भारतीय खिलाड़ी, नहीं है टेक्नोलॉजी की कोई समझ

MS Dhoni chennai super kings csk ravindra jadeja IPL 2024