New Update
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज में खेले जाने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. लेकिन, एक खिलााड़ी अपने खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलता हुआ नजर आ सकता है. क्योंकि, उस प्लेयर को कप्तान हिटमैन का सबसे करीबी माना जाता है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
T20 World Cup 2024: इस प्लेयर को मिल सकती है जगह
- वेस्टइंडीज में खेले जाने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में से पहले सबकी निगाहे खिलाड़ियों के ऊपर टिकी हुई हैं. किन प्लेयर्स को वेस्टइडीज के लिए उड़ान भरने का मौका मिलेगा और किन खिलाड़ियों के हिस्से में आएगी निराशा?
- ये सवाल जब तक ज्यों का त्यों बना रहेगा जब तक टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) का का ऐलान नहीं हो जाता है. लेकिन, माना जा रहा है ऑल राउंडर के तौर पर रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) का स्क्वाड में शामिल होना तय है.
रविंद्र जड़ेजा कप्तान के करीबियों में से एक है
- रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडरों में से एक है. जडेजा बॉलिंग के साथ- साथ बल्लेबाजी करने का भी माद्दा रखते हैं. लेकिन, पिछले कुछ सालों में उन्होंने बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं किया है.
- जबकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को काफी मैच जिताए हैं.
- वहीं अब उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि आखिरकार उन्हें बेहतर गेंदबाजी के दम पर कब तक टीम में शामिल किया जाता रहेगा. कमेंट्री के दौरान कई बार आकाश चौपड़ा भी इस विषय को उठा चुके हैं उन्हें गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अहम योगदान देना होगा.
- क्योंकि, उन्हें ऑल राउंडर के रूप में टीम में शामिल किया जाता है ना की गेंदबाज के रूप में, लेकिन, कप्तान से उनके रिश्ते अच्छे हैं जिसकी वजह से उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन
- भारत के लिए रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 विश्व कप में 22 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 9 पारियों में 15.83 की खराब औसत से सिर्फ 98 रन बनाए हैं. इस दौरान सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली.
- वहीं स्ट्राइक रेट भी कोई खास नहीं रहा उन्होंने इस फॉर्मेट में 100 की कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जो कि मॉर्डन क्रिकेट में चिंताजन है.
- अगर गेंदबाजी के आकंड़ो पर नजर डाले तो उन्होंने साधारण गेंदबाजी करते हुए 22 मैचों में 22 विकेट ही चटकाए हैं.