रोहित शर्मा का 'रिश्तेदार' बनेगा रवींद्र जडेजा का काल, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद जड्डु की छुट्टी तय!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
रोहित शर्मा का 'रिश्तेदार' बनेगा Ravindra Jadeja का काल, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद जड्डु की छुट्टी तय!

कपिल देव, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja).... भारतीय टीम के ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिनका नाम हर क्रिकेट फैंस की जुबां पर हैं। इन खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को एक सफल मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है। बीते समय में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी बेहतरीन हरफ़नमौला प्रदर्शन देखने को मिला है।

बल्ले और गेंद से उन्होंने टीम के लिए कई मैच विनिंग परफ़ॉर्मेंस दी है। लेकिन उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही उनका टीम से पत्ता कट सकता है। ऐसे में उनकी जगह डोमेस्टिक सर्टिक में विस्फोटक प्रदर्शन करने वाला एक युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ले सकता है।

Ravindra Jadeja को टीम से बाहर कर सकता है ये खिलाड़ी

Shams Mulani

हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली... ये वो खिलाड़ी हैं जिनकी एंट्री आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में हुई है। लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो घरेलू क्रिकेट में विस्फोटक परफ़ॉर्मेंस कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं।

इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं मुंबई के ऑलराउंडर शम्स मुलानी (Shams Mulani)। भले ही इस खिलाड़ी का नाम अभी इतना बड़ा नहीं है कि इसको हर कोई जानता हो लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ होंगी कि शम्स मुलानी जल्द ही टीम में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, अचानक द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

रोहित शर्मा से है खास रिश्ता

Shams Mulani Shams Mulani

शम्स मुलानी (Shams Mulani) खब्बू बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ स्लो आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर भी हैं। मुंबई का ये खिलाड़ी अपनी कातिलाना गेंदबाज़ी पर बल्लेबाज़ों को नचाने का माद्दा रखता है। इसके अलावा शम्स को लंबे-लंबे शॉट्स खेलने में भी महारथ हासिल है।

वे जब भी मैदान पर खेलने के लिए उतरते हैं तो उनमें भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की झलक दिखाई देती है। ऐसे में क्रिकेट एक्टसपर्ट्स और फैंस का मानना है कि शम्स मुलानी रवींद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह ले सकते हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ भी जोड़ा था, लिहाजा भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की नजरों में भी वे बखूबी बने हुए हैं।

ऐसा रहा है घरेलू प्रदर्शन

Shams Mulani Shams Mulani

12 जुलाई से साउथ ज़ोन और वेस्ट ज़ोन के बीच दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ ज़ोन की पहली पारी के दौरान वह बल्लेबाज़ों पर काल बनकर टूटे। आठ ओवरों में 3.63 के इकानॉमी से गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने तीन विकेट चटकाई। इस दौरान उन्होंने महज 29 रन ही खर्च किए।

शम्स मुलानी ने 26 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 45 पारियों में 130 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप की 35 पारियों में उनके बल्ले से 1253 रन निकले हैं। 42 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 59 विकेट और 545 रन है। वहीं, 35 टी20 मैच में उन्होंने 40 विकेट झटकाई है, जबकि 127 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की मनमानी, यशस्वी जयसवाल को प्रैक्टिस में दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO

Rohit Sharma indian cricket team ravindra jadeja Shams Mulani