हार्दिक पांड्या नहीं, ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनने का रखता है दम, धोनी से सीख चुका है कप्तानी के गुण

author-image
Nishant Kumar
New Update
ravindra jadeja can be a better captain than hardik pandya

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस को एक बार चैंपियन बनाया और दूसरी बार फाइनल तक पहुंचाने का काम किया. इस वजह से भारतीय चयनकर्ता और दिग्गज खिलाड़ी उन्हें भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखने लगे हैं. हालांकि हार्दिक से बेहतर एक और खिलाड़ी है, जो तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने की क्षमता रखता है. खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने कप्तानी के गुण भारत के महान कप्तानों में से एक एमएस धोनी से सीखे हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

Hardik Pandya से बेहतर कप्तान साबित हो सकता है ये खिलाड़ी

publive-image HARDIK PANDYA NAD RAVINDRA JADEJA

दरअसल जिस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बेहतर कप्तान बताया जा रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा हैं. बता दें कि वो भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में आते हैं. जिन्होंने अपने दम पर कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है. वह टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में विकेट लेते हैं और बल्ले से भी अहम योगदान देते हैं. उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में यह कारनामा किया है.

सीएसके की कप्तानी संभाल चुके हैं जड्डू

Ravindra Jadeja

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बेहतर कप्तान रवींद्र जडेजा होंगे. उन्होंने आईपीएल 2022 में सीएसके की कप्तानी की है. हालांकि, उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने प्वाइंट टेबल में 9वां स्थान हासिल किया.

इस वजह से सीएसके ने आईपीएल 2023 में जडेजा की जगह एमएस धोनी को दोबारा कप्तान बनाया. इस दौरान उन्होंने कप्तानी के सारे गुण एमएस धोनी से सीखे. बीते कई सालों से वो माही के साथ चेन्नई के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में अगर भारतीय चयनकर्ता कभी रवींद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपते हैं. तो वह उन्हें निराश नहीं करेंगे.

ऐसा रहा है रवीन्द्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

रवींद्र जडेजा के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 65 टेस्ट, 174 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2706 रन बनाए और गेंदबाजी में 268 विकेट लिए. टेस्ट में जडेजा ने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं.

इसके अलावा जड्डू ने वनडे में बल्लेबाजी करते हुए 2526 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 191 विकेट लिए हैं। वनडे में जडेजा ने 13 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में जडेजा ने बल्ले से 457 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 51 विकेट लिए हैं. टी20 में बल्लेबाजी करते हुए उनका हाई स्कोर नाबाद 46 रन रहा है.

ये भी पढ़ें : WI vs IND दूसरे वनडे की बीच आई बुरी खबर, सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान

team india MS Dhoni hardik pandya ravindra jadeja