रवींद्र जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट के दौरान की बड़ी गलती, अगले मैच में झेलना पड़ सकता है बैन

Published - 04 Jul 2025, 10:23 AM | Updated - 04 Jul 2025, 10:31 AM

Ravindra Jadeja 5

Ravindra Jadeja: बुधवार से बर्मिंघम में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम इंग्लैंड (England vs India) को कड़ी चुनौती देती नजर आई है। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने अपना जलवा बिखेरा।

इस बीच अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी सधी हुई बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। लेकिन इस बीच उनकी एक गलती ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। दूसरे मुकाबले के दौरान वह ऐसा कुछ कर बैठे, जिसका उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….

Ravindra Jadeja ने एजबेस्टन टेस्ट के दौरान की बड़ी गलती

लीड्स टेस्ट की हार के बाद एजबेस्टन में भारतीय टीम (Team India) शानदार लय में नजर आई है। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम पर दबाव बनाया, जिसके चलते बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम दूसरे दिन की समाप्ति तक तीन विकेट खोकर 77 रन ही बना पाई।

पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। दोहरा शतक जड़कर उन्होंने टीम के स्कोरबोर्ड को 600 के करीब पहुंचा दिया। इस दौरान उन्हें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी साथ मिला। अर्धशतकीय पारी खेल वह इंग्लिश गेंदबाजों पर काल बनकर टूटे। हालांकि, इस बीच उनकी एक हरकत ने फैंस की परेशानी बढ़ा दी।

Ravindra Jadeja पर लग सकता है बैन?

दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नियम बनाया था कि कोई भी खिलाड़ी स्टेडियम अकेले न जाएगा और न ही आएगा सभी टीम एक साथ बस में रहेंगे, लेकिन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एजबेस्टन टेस्ट के दौरान इस नियम का उल्लंघन कर दिया है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन वह टीम बस से उतरकर पहले ही होटल से स्टेडियम पहुंचे।

इस बात का सबको तब पता चला जब वह बस में नजर नहीं आए, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया। हालांकि, उन्होंने यह कदम टीम के लिए ही उठाया था। लीड्स में भारत का निचला क्रम बुरी तरह फ्लॉप हुआ था। रवींद्र जडेजा भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

इस वजह से Ravindra Jadeja ने उठाया यह कदम

रवींद्र जडेजा लोकल गेंदबाजों के साथ अभ्यास करने के लिए टीम इंडिया से पहले ही स्टेडियम पहुंच गए थे। उन्होंने नेट्स पर करीब 40 मिनट तक बैटिंग की प्रैक्टिस की, जो कि टीम के लिए मैच में काफी काम आई।

उन्होंने पहली पारी में 137 गेंदों में दस चौकों और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाकर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान उनकी कप्तान शुभमन गिल के साथ छठे विकेट के लिए 203 रनों की मजबूत साझेदारी भी हुई। जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम 211 पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। ऐसे में उन्होंने अर्धशतक जड़ इसको बखूबी संभाला।

दिन का खेल खत्म होने के बाद Ravindra Jadeja ने कही ये बात

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी पारी को लेकर कहा कि,

"कहीं न कहीं मुझे लगा कि मुझे अतिरिक्त बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि गेंद अभी भी नई थी. मुझे लगा कि अगर मैं नई गेंद को ठीक से खेल लेता हूं तो आगे की पारी आसान हो जाएगी. सौभाग्य से मैं लंच तक बल्लेबाजी कर सका और फिर वाशिंगटन सुंदर ने भी शुभमन के साथ अच्छी बल्लेबाजी की."

"आप इंग्लैंड में जितनी अधिक बल्लेबाजी करते हैं, उतना ही बेहतर होता है क्योंकि आपको कभी नहीं लगता कि आप इंग्लैंड में सेट हैं. कभी भी कोई गेंद स्विंग कर सकती है और आपका किनारा ले सकती है या आपको बोल्ड कर सकती है."

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर