VIDEO: रवींद्र जडेजा की फिरकी पर नाच उठे जेसन होल्डर, शून्य पर ही हुए OUT, फेल हुआ वेस्टइंडीज का दांव

Published - 29 Jul 2022, 07:17 PM

Ravindra Jadeja bowled Jason Holder

WI vs IND: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) पहले टी20 मैच में जेसन होल्डर को चारों खाने चित करते हुए क्लीन बोल्ड किया। भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबानों को 68 रनों से बड़ी हार थमाई है। जिसमें भारतीय गेंदबाजों का अहम रोल रहा है, रवींद्र जडेजा ने भी जेसन होल्डर का अहम विकेट लेकर टीम की जीत में अपना अमूल्य योगदान दिया।

Ravindra Jadeja ने जेसन होल्डर को शून्य पर भेजा पवेलियन

Image

सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के 15 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद वेस्टइंडीज टीम ने एक बड़ा दांव खेलते हुए मौजूदा समय में अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज जेसन होल्डर को भेजा था। अमूमन निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले जेसन को एक नई जिम्मेदारी दी गई, साथ ही कैरिबियाई टीम मैनेजमेंट ने भारत के सामने चाल चली।

लेकिन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कि गेंदबाजी ने सामने विंडीज टीम का पैंतरा धरा का धरा रह गया, क्योंकि तीसरे ही ओवर में गेंदबाजी करने आए 'सर जडेजा' ने होल्डर के खिलाफ पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। रवींद्र की फिरकी गेंद लेग स्टंप में पिच हुई, जिसे देख बल्लेबाज ने अपने लिए जगह बनाई। लेकिन देखते ही गेंद ऑफ स्टंप की ओर जाते हुए विकेट में जा लगी। जेसन होल्डर के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रहा है।

यहां देखें वीडियो -

टीम इंडिया ने विंडीज बल्लेबाजों के छुड़ाए छक्के, भारत 68 रनों से जीता

Image

बात की जाए मैच की तो टीम इंडिया ने विंडीज को 68 रनों से मात दी है। भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की धुआंधार पारियों की बदौलत 190 रन बोर्ड पर लगाए थे, 191 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए मेजबान टीम की बल्लेबाजी का हश्र भी जेसन होल्डर की तरह ही रहा।

कैरिबियाई टीम 8 विकेट के नुकसान पर महज 122 रन ही बना पाई। रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 1-1 विकेट मिला। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Tagged:

WI vs IND T20 2022 WI vs IND WI vs IND T20 ravindra jadeja Jason Holder WI vs IND T20 Series 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.