VIDEO: रवींद्र जडेजा ने सीधी बॉल पर ही चटका दिया मैथ्यूज का विकेट, आपको भी देखकर होगी हैरानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra jadeja

Ravindra Jadeja: भारत बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेल रहा है। यह मुकाबला भारत पिंक बॉल खेल रहा है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम मेहमान टीम से आगे नजर आ रही है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन में भारतीय टीम के स्टार हरफनमौला रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को सीधी बॉल पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Ravindra Jadeja ने चटका एंजेलो मैथ्यूज का विकेट

बेंगलुरू में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 447 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।  यह घटना श्रीलंकाई पारी के 21वें ओवर की चौथी बॉल पर देखने को मिला।

मैथ्यूज और करुणारत्ने की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी कर रही थी। ऐसे में जडेजा ने घूमती हुई गेंदों के बीच ओवर की चौथी गेंद मैथ्यूज को दी, जिसे श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी तरह से चूक गए। जिसके बाद जडेजा की गेंद मैथ्यूज के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर सीधे विकेटों पर चली गई और मैथ्यूज को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।

कपिल देव हुए Ravindra Jadeja के मुरीद

Ravindra Jadeja

फरीदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफ करते हुए कपिल देव ने कहा,

‘मुझे नए क्रिकेटरों में रवींद्र जडेजा का खेल पसंद है क्योंकि वह बिना दबाव के खेलते हैं। वह क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं। वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। वह शानदार फील्डिंग करते हैं। मेरा मानना है कि दबाव में कुछ भी ठीक से नहीं किया जा सकता है। अगर आप क्रिकेट मैदान पर दबाव लेते हैं तो आपका प्रदर्शन खराब होगा।’

ravindra jadeja Angelo Mathews kapil dev IND vs SL