भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात इलेक्शन के चुनावी मैदान में उतरी हुई है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से जामनगर क्षेत्र से टिकट मिला हुआ है। खुद रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए हैं। लेकिन हाल ही में एक पोस्टर के चलते बवाल मच गया है, क्योंकि राजनीतिक पोस्टर पर जडेजा की तस्वीर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में लगी हुई है। भड़के हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करना भी शुरू कर दिया है।
Ravindra Jadeja के पोस्टर पर मचा बवाल
दरअसल, बीते बुधवार यानि 23 नवंबर को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रोड शो की जानकारी साझा करते हुए एक पोस्टर शेयर किया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर भी मौजूद थी। लेकिन इस पोस्टर पर सबसे बड़ी तस्वीर रवींद्र जडेजा की लगी हुई थी।
वो भी भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में, ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा इसको लेकर नाराजगी जाहिर की गई है। फैंस ने भारत की जर्सी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए रिवाबा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक फैन ने लिखा कि मैम आप चुनाव प्रचार कर रहीं है अच्छी बात है। लेकिन इस प्रकार भारत की जर्सी का इस्तेमाल करना गलत है।
https://twitter.com/rajat_rajwade/status/1595387041155805186
Indian cricket team ke all rounder Ravindra jadeja ke nam par bheek dede re baba😂😂
— Rofl Sahil 🇮🇳🦁 (@Rofl_Sahil) November 23, 2022
ग़ज़ब के लुटेरे है देश मैं 👌👌 देश के लिए खेलना हो तो चोट लगी हुई है और पत्नी , भाजपा का प्रचार का दिन भर होरा है , ग़ज़ब
— ajeet bhati🤗 (@Ajeetbhatiiyc) November 23, 2022
I am big fan(Sir Jadeja) but I want to dismissed from India's team because you has been greedy man
— Sundaram dixit (@Sundaramdixit2) November 23, 2022
https://twitter.com/pankbsc/status/1595350111197941761
बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए Ravindra Jadeja
इसके साथ ही आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आगामी बांग्लादेश दौरे से चोटिल होने के चलते बाहर कर दिया गया है। एशिया कप 2022 के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी। जिसके चलते वह टी20 विश्वकप 2022 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। कुछ दिन पहले चयनकर्ताओं ने 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहे बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन किया था।
जिसमें रवींद्र जडेजा का नाम शामिल था। लेकिन गुरुवार को उन्हें दल से बाहर कर दिया गया है। जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम के दल
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज अहमद*, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.
यह भी पढ़ें - Wasim Jaffer ने पहले वनडे के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, Sanju Samson समेत 3 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर