बांग्लादेश के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, कपिल देव से बराबरी कर अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

Published - 15 Sep 2023, 01:30 PM

बांग्लादेश के खिलाफ Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, कपिल देव से बराबरी कर अपने नाम किया ये खास रिकॉर्...

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में पूर्व कप्तान कपिल देव जैसा सफलतम ऑलराउंडर आजतक नहीं हुआ है. भारत को अपनी कप्तानी में 1983 में पहली बार वनडे विश्व कप का चैंपियन बनाने वाले कपिल देव (Kapil Dev) महानतम खिलाड़ियों में शुमार हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. लेकिन जैसा कहा जाता है कि रिकॉर्ड्स बनते ही हैं टूटने के लिए. ऐसा ही कुछ हुआ है एशिया कप सुपर में बांग्लादेश-भारत मैच में और ये कारनामा किया है रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने.

रवींद्र जडेजा ने की कपिल देव की बराबरी

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कपिल देव भारत के एकमात्र ऐसे ऑलराउंडर थे जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 200 विकेट और 2000 रन थे लेकिन अब इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल हो चुका है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वनडे में 2000 रन तो बहुत पहले पूरा कर चुके थे लेकिन बांग्लादेश मैच से पहले उनके नाम वनडे में 199 विकेट दर्ज थे. बांग्लादेशी बल्लेबाज शमीम होसैन को एलबीड्ब्ल्यू आउट कर जडेजा ने अपना 200 वां वनडे शिकार किया और कपिल देव की बराबरी की.

वनडे में रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मौजूदा क्रिकेट में विश्व के टॉप ऑलराउंडर्स में शुमार किया जाता है. जडेजा ने अबतक 182 वनडे मैचों में 13 अर्धशतक लगाते हुए 2578 रन बनाए हैं और 200 विकेट झटके हैं. वे एक बार पारी में 5 विकेट ले चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 5 विकेट है. वहीं 67 टेस्ट में 2804 तथा 275 विकेट और 64 टी 20 में 457 रन और 51 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

कपिल देव का अंतराष्ट्रीय करियर

Kapil Dev

कपिल देव (Kapil Dev) के अंतराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो इस महान ऑलराउंडर ने 225 वनडे के 198 पारियों में 1 शतक और 14 अर्धशतक जड़ते हुए 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट झटके हैं. उनकी वनडे की 175 रन की पारी क्रिकेट इतिहास की श्रेष्ठ वनडे पारियों में शुमार है. वहीं 131 टेस्ट में 8 शतक और 27 अर्धशतक जड़ते हुए 5248 रन बनाने के साथ ही 434 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट का ये रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें- ‘टीम इंडिया ही जीतेगी विश्व कप..’, वर्ल्ड कप 2023 में इस टीम के कप्तान को नहीं है खुद के खिलाड़ियों पर भरोसा, दे डाला ऐसा बयान

Tagged:

IND vs BAN kapil dev ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.