रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को बोझ की तरह ढो रहे हैं, विदाई मैच देकर तुरंत कर देना चाहिए बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को बोझ की तरह ढो रहे हैं, विदाई मैच देकर तुरंत कर देना चाहिए बाहर

Rohit Sharma:टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में है, जहां भारत ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है। लेकिन एक मैच के बाद लगभग सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फॉर्म का अंदाजा लग गया है। सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद एक खिलाड़ी का फ्लॉप प्रदर्शन सामने आया है, ऐसे में इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम से हटाने की मांग हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कई टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन ऐसा ही देखने को मिला है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma की कप्तानी का बोझ बना ये खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने अब तक सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ ही अपना मैच खेला है, जिसमें उसे जीत मिली है।
  • अब टीम इंडिया का दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है। लेकिन इस मुकबले से पहले रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम से बाहर करने की मांग हो रही है।
  • जडेजा टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने कई बार भारत को मैच जिताए हैं। लेकिन वे बदलते आधुनिक टी20 क्रिकेट में फिट नहीं बैठते है ।

रविंद्र जडेजा का खराब प्रदर्शन

  • टेस्ट और वनडे टीम में उनका कोई विकल्प नहीं है। लेकिन टी20 क्रिकेट में जडेजा का प्रदर्शन उतना शानदार नहीं है, जितना अन्य फॉर्मेट में है।
  • उनका खराब प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में तब और उजागर होता है, जब दूसरे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
  • मालूम हो कि अक्षर पटेल ने टी20 क्रिकेट में जडेजा से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई बार फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग डिपार्टमेंट में भारत के लिए अहम योगदान दिया है।
  • लेकिन वे हमेशा टीम इंडिया में चुने जाने के लिए दूसरी पसंद रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में जडेजा को जरूरत से ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं।

रविंद्र जडेजा टी20 क्रिकेट करियर

  • रविंद्र जडेजा के टी20 प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए अब तक 67 मैचों की 37 पारियों में 22.85 की औसत और 125.32 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं।
  • वहीं अगर टी20 क्रिकेट में बतौर गेंदबाज उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 67 मैचों की 65 पारियों में 28.54 की औसत और 7.10 की इकॉनमी रेट से 53 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने ODI वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी, केएल राहुल पर साधा निशाना, कहा- “अगर मैं तो 300 पार रन बनते..”

Rohit Sharma ravindra jadeja T20 World Cup 2024