ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताया दूसरे मैच में रविन्द्र जडेजा होंगे भारत के लिए गेमचेंजर
Published - 19 Dec 2020, 01:41 PM

Table of Contents
एडिलेड में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच बहुत ही बुरी तरह से हार गयी. जिसके बाद अब सीरीज का अगला मैच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रूप में मेलबर्न के मैदान पर खेला जायेगा. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने रविन्द्र जडेजा को दूसरे मैच में गेमचेंजर बताया है.
रविन्द्र जडेजा पर बोले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज
पहले टी20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा चोटिल हो गये थे. उन्हें कनक्शन हुआ था, जिसके कारण उनकी जगह मैच में युजवेंद्र चहल को मिला था. चोट के कारण ही वो पहले मैच के लिए अनफिट थे. अब वो फिट हो गये हैं. जिसके बारें में अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फिनिशर माइकल बेवन ने बोला है. क्रिकेट एडिक्टर को दिए गये इंटरव्यू में माइकल बेवन ने कहा कि
" जडेजा एक बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं. वो बहुत ही जज्बे के साथ खेलते हैं और उनके पास अनुभव भी हैं. वो भारतीय टीम में एक वैल्यू जोड़ते हैं. वो निचले क्रम पर आकर बल्लेबाजी करने के अलावा गेंद के साथ भी टीम के लिए बहुत ही दे सकता हैं. इसलिए भारतीय टीम अगले मैच में उनके नाम पर विचार जरुर करेगी."
माइकल बेवन ने जडेजा को बताया गेमचेंजर
पिछले कुछ समय से रविन्द्र जडेजा ने बतौर बल्लेबाज खुद को बहुत बेहतर किया है. गेंद के साथ हमेशा से ही प्रभावी नजर आने वाले जडेजा अब बल्ले के साथ भी मैच विजेता बनते हुए नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से क्रिकेट जगत में उनकी बहुत चर्चा हो रही हैं. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए क्रिकेट एडिक्टर की बातचीत में माइकल बेवन ने बोला कि
" रविन्द्र जडेजा कैसे टीम को संतुलन प्रदान करते हैं, ये फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना होगा. रविन्द्र जडेजा के पास अनुभव मौजूद हैं और वो टीम को आगे बढ़ा सकते हैं. वो एक बहुत ही बड़े मैच विजेता खिलाड़ी हैं."
वापसी के बारें में सोच रहा है भारत
पहले मैच में जिस अंदाज में भारतीय टीम हारी हैं, उसके बाद से सभी को उम्मीदें की अजिंक्य रहाणे के कप्तानी में भारतीय टीम वापसी करते हुए नजर आएगी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 3 बड़े बदलाव भी कर सकती है. जिसमें शुभमन गिल और केएल राहुल की जगह भी मिल सकती है.
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम रविन्द्र जडेजा