टीम इंडिया पर बोझ बन गया है ये बूढ़ा खिलाड़ी, चाहकर भी राहुल द्रविड़ नहीं कर सकते बाहर

Published - 07 Jan 2024, 08:05 AM

Team India पर बोझ बन गया है ये बूढ़ा खिलाड़ी, चाहकर भी राहुल द्रविड़ नहीं कर सकते बाहर

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे उम्मीद तो काफी की जाती है. उनमें क्षमता भी है लेकिन ये खिलाड़ी हमेशा अहम मौकों पर प्रदर्शन करने से चूक जाते हैं जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता है. इस आर्टिकल में हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहा है लेकिन कभी भी बड़े मैचों या बड़े मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है इसके बावजूद वो टीम का हिस्सा है और शायद आगे भी बना रहेगा. बतौर कोच इस खिलाड़ी को प्लेइंग से बाहर करना राहुल द्रविड़ के लिए भी मुश्किल हो जाता है.

Team India पर बोझ बना ये खिलाड़ी

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के चंद सीनियर खिलाड़ियों में से एक बड़ा नाम रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है. जडेजा तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ए+ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिसके एवज में उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं लेकिन ये खिलाड़ी कभी भी अपनी क्षमता के अनरुप प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहा है.

हर बार किया निराश

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया (Team India) में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. उनसे गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी के दौरान भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जाती है लेकिन जडेजा की पहचान एक ऑलराउंडर से ज्यादा एक स्पिनर के तौर पर बनी है. इसकी वजह ये है कि वे बतौर बल्लेबाज अपनी क्षमता साबित नहीं कर पाए हैं, खासकर वनडे और टी 20 क्रिकेट में.

विश्व कप 2023 के फाइनल में जडेजा की बल्लेबाजी की जरुरत टीम इंडिया को थी लेकिन वे 9 रन बना सके. ये सिर्फ हालिया उदाहरण है. अपने करियर में बतौर बल्लेबाज वे दर्जनों बार टीम के लिए मुश्किल और अहम मौकों पर असफल साबित हुए हैं. वे एक ऑलराउंडर है इसलिए उनसे विकेट के साथ साथ रन की भी अपेक्षा टीम और फैंस को रहती है.

आंकड़ों पर एक नजर

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 2009 से वनडे, टी 20 और 2012 से टेस्ट खेल रहे हैं. इस दौरान गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. 68 टेस्ट में 275 विकेट, 197 वनडे में 220 विकेट और 66 टी 20 में 53 विकेट उनके नाम हैं. लेकिन वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो टेस्ट फॉर्मेट को छोड़ बाकी दो फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन साधारण रहा है.

टेस्ट में 3 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 35.95 की औसत से उनके नाम 2804 रन है, जबकि वनडे में 32.42 के औसत से 13 अर्धशतक लगाते हुए 2756 रन और टी 20 में 36 पारियों में 22.86 की औसत से 480 रन बनाए हैं. आंकड़े और बल्लेबाजी औसत देख आप उनकी बल्लेबाजी को अच्छा कह सकते हैं कि लेकिन पिछले 15 साल के करियर में 15 पारियां भी बतौर बल्लेबाज नहीं आई हैं जिसने टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई हों.

ये भी पढ़ें- ICC ने किया T20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, 26 दिन में खेले जाएंगे 40 मैच, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6…, टीम इंडिया की लेडी रोहित शर्मा ने मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका दोहरा शतक, हैरत में हिटमैन

Tagged:

team india ravindra jadeja