"IPL के हीरो देश के लिए जीरो", भारत की हार के बाद सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा पर भड़के फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"IPL के हीरो देश के लिए जीरो", भारत की हार के बाद Suryakumar Yadav और Ravindra Jadeja पर भड़के फैंस

Ravindra Jadeja: राजकोट के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम 286 रनों पर ही ढेर. जिसके बाद फैंस सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के फ्लॉप प्रदर्शन पर भड़क गए और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया.

Ravindra Jadeja और सूर्या ने किया निराश

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

भारतीय टीम तीसरे मुकाबले में 352 रनों के स्कोर पर घुटने टेक दिए. राजकोट की इस सपाट पिच पर इस स्कोर को आसानी से चेज किया जा सकता था. लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कोई एफर्ट नहीं दिखाया. टॉप ऑर्डर और मिलिड ऑर्डर लगातार रन बनाता हुआ नजर आ रहा है.

लेकिन जब अंत में फिनिशन से मैज जिताने उम्मीद की जाती है, तो उन्होंने काफी निराश किया है. सूर्यकुमार यादव ने पिछले दो मुकाबले में भले ही अच्छी पारी खेली हो, लेकिन उन्होंने 8 रन पर आउट होने के बाद बता दिए कि उन पर एकदिवसीय क्रिकेट में भरोसा नहीं किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने काफी निराश किया.

काफी लंबे समय से उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. वह इस मैच में 36 गेंदों में 35 रन की धीमी पारी खेली और इंडिया को मैच नहीं जिता पाए. जिसके बाद सोशल मीडिया फैंस के सब्र का बांध टूट गया और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई.

सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर निकाला गुस्सा

https://twitter.com/TheRjProdu4691/status/1707066236817772616

https://twitter.com/Den__gue/status/1707062497990074499

https://twitter.com/sawalmeer/status/1707062792291823824

https://twitter.com/Sahilsa29/status/1707063361685553430

https://twitter.com/Shukla_j_shivam/status/1707050086071759206

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की इस बेवकूफी ने केएल राहुल की मेहनत पर फेरा पानी, भारत ने 66 रनों से गंवाया क्लीन स्वीप का मौका

ravindra jadeja IND vs AUS 2023