IND vs SL: Ravindra Jadeja ने दोहरा शतक ना बना पाने पर दी प्रतिक्रिया, बताया किसके कहने पर हुई पारी घोषित

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: मोहाली में हुए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की पारी में भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हीरो रहे। जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत के लिए नाबाद रहकर 175 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने दोहरे शतक के काफी नजदीक थे। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 574/8 के स्कोर पर भारत की पहले पारी घोषित कर दी। रोहित के पारी घोषित करने के बाद उन पर सवाल उठने लगे। फिर बाद में दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने आगे आकर पूरे विवाद पर अपना बयान दिया।

Ravindra Jadeja के लिए कप्तान ने भिजवाया संदेश

ravindra jadeja

दूसरे दिन का मैच समाप्त होने के बाद रवींद्र जडेजा ने रोहित के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि मैंने ही पारी घोषित करने के लिए संदेश भेजा था। जडेजा ने कहा,

"रोहित ने कुलदीप के जरिए मेरे 200 रन पूरा होने के बाद पारी घोषित किए जाने का संदेश भेजा था, लेकिन मैने 200 रन बनाने के सुझाव का विरोध करते हुए कहा कि अगर हम थके हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज को चाय से पहले खिलाते हैं, तो हमें जल्द विकेट मिल सकता है।"

जडेजा ने इस शतक को अपने साले को समर्पित किया। उन्होंने कहा,

"मैं यह शतक अपने साले को समर्पित कर रहा हूं, उन्होंने कई बार मुझसे कहा कि अगर मैं अगली बार सेंचुरी बनाता हूं तो मुझे उन्हें समर्पित करना चाहिए।"

Ravindra Jadeja का 2004 से क्या है कनेक्शन

publive-image

साल 2004 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी। उस समय टीम के कमान भारतीय पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ कर हाथों में थी, जो मौजूदा समय में भारतीय टीम के कोच हैं। मैच में वीरेंद्र सहवाग के तिहरे शतक से टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। वहीं तेंदुलकर भी 194 रन की पारी खेल रहे थे।

उस समय टीम का स्कोर 161.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 675 रन हो गया था। द्रविड़ ने युवराज का विकेट गिरने के साथ ही पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया था। इस वजह से लोगों ने कल हुए मामले को उस मामले से जोड़ना शुरू कर दिया जो 18 साल पहले राहुल द्रविड़ की अगुवाई में हुआ था।

sachin tendulkar bcci team india Rohit Sharma Ravindra Jadeja news