रविन्द्र जडेजा के बारे में ये 20 बाते जानकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Published - 30 Nov 2017, 06:25 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को भारतीय टीम में सबसे ज्यादा मजाक करने वाला खिलाड़ी बताया जाता है. जो मैदान में जडेजा की हरकतों को देखकर पता भी चलता है.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा को सर की उपाधि भी दे चुके है और वही आईपीएल में राजस्थान टीम की कप्तानी कर चुके शेन वार्न ने उन्हें रॉकस्टार की उपाधि दी थी.

आज हम आपको अपने इस खास लेख में जडेजा की वो 20 बातें बताएंगे, जिन्हें शायद आप भी नहीं जानते होंगे.

1 - जडेजा जब मात्र 10 साल के थे, तब से जडेजा अपने माता-पिता से अलग दुसरे घर में रह रहे है.

2 - सर जडेजा को टीम में बहुत ज्यादा गप फेकने के लिए जाना जाता है और जडेजा ने एक बार अनौपचारिक रूप से दुनिया के आठवें अजुबें की बात अपने साथियों से की थी.

3 - एक दिन जडेजा का एक लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया जिसमे उन्होंने सब कुछ कबूल लिया था.

4 - जब जडेजा किसी के वहां मेहमान बनकर जाते है, तो वह मेहमान कम बल्कि मेजबान ज्यादा लगने लग जाते हैं.

5- जडेजा मैदान में इतने तेज है, कि लॉन्ग ऑन बाउंड्री से लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री में कुछ ही सेकेंड में पहुंच जाते है.

6 - एक दिन जडेजा ने एक लाल बत्ती पार कर दी और पुलिस ने उनकी कार रोक कर जुर्माना लिया.

7 - जडेजा एक आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी रह चुके है.

8 - जडेजा कहते है, कि वह कभी झूठ नहीं बोलते है, लेकिन उनके साथियों का कहना है कि उनकी सच्चाई जरुर गलत हो सकती है.

9 - जडेजा को इंडियन प्रीमियर लीग के 2010 में हुए सीजन से निलंबित किया जा चुका है उन पर राजस्थान की टीम से अनुबंध रहते हुए दुसरे फ्रेंचाइजी से संपर्क करने का आरोप लगा था.

10 - जडेजा वनडे और टेस्ट दोनों में आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान में रह चुके है.

11- एक बार स्टीव स्मिथ ने जडेजा से की एक गेंद को "ड्राइव" करने की कोशिश की, तो उसने तुरंत जडेजा ने स्मिथ को मजाक में अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा था.

12 - जडेजा स्कूल में बहुत शरारती थे.

13 - एक बार, जडेजा ने एक दो दिन स्कूल बंक कर दिया था. इसके बाद उन्हें सजा के तौर पर छुट्टी वाले दो दिन भी स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास के लिए बुलाया गया था.

14 - एक दिन जडेजा स्कूल में देर से पहुंचे. जिसके बाद अन्य छात्रों को बहुत जल्दी आने के लिए दंडित किया गया.

15 - मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक का निर्माण किया, क्योंकि उन्हें जडेजा के एक दोस्त का भी अनुरोध मिला था.

16 - जब जडेजा पुश-अप करते है, तो वह अपने शरीर को ज्यादा ऊपर नहीं उठाते है, लेकिन जमीन में अपना पूरा शरीर छुआते है.

17 - जडेजा को एक साँप ने भी कांटा हुआ है, लेकिन सही समय पर इलाज मिलने से जडेजा ठीक हो गये थे.

18 - जडेजा को लेकर मजाक में प्रशंसको का कहना है, कि अगर जिस बस के रजनीकांत कंडक्टर होंगे तो जडेजा उसके ड्राईवर होंगे.

1 9 - जडेजा को लेकर मजाक में प्रशंसको का कहना है, कि भगवान को एहसास हुआ कि रजनीकांत साहब बूढ़े हो रहे थे, इसलिए उन्होंने सर रवींद्र जडेजा को बनाया.

20 - एक दिन जब एक छोटा बच्चा रविन्द्र जडेजा को चौके-छक्के मार रहा था. तब जडेजा ने उस बच्चे को "चेतेश्वर पुजारा" की तरह खेलने की सलाह दी.

Tagged:

india cricket team ravindra jadeja steven smith