VIDEO: Ravindra Jadeja के शतक के बाद ड्रेसिंग रूम में नाचने लगे विराट, वायरल हो गया वीडियो

author-image
Mohit Kumar
New Update
ENG vs IND: पंत और जडेजा की बल्लेबाजी से कुछ सीखें विराट कोहली, कैसे बनाए जाते हैं इंग्लैंड में रन 

ENG vs IND: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में शतक जड़ा है। पहले दिन टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकालकर दिन के अंत तक 83 रनों पर नाबाद रहने वाले रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन के पहले आधे घंटे के भीतर ही सैंकड़ा जमा डाला।

उनकी इस पारी को देखकर भारतीय खेमा उत्साहित हो उठा, साथ ही टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। जड्डु का शतक होते ही कोहली ड्रेसिंग रूम में झूम उठे।

Ravindra Jadeja के शतक पर झूमे विराट

publive-image

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की ये पारी टीम इंडिया के नजरिए से काफी अहम है, क्योंकि जब वे बल्लेबाजी करने के लिए आए तो भारत ने 98 रन के संयुक्त स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत के साथ मिलकर रवींद्र जडेजा ने 6वें विकेट के लिए 222 रनों की विशालकाय साझेदारी की। पहले दिन के अंत तक जडेजा इंग्लिश गेंदबाजों का बखूबी सामना करते रहे और 83 रनों पर नाबाद रहे।

दूसरे दिन की शुरुआत में सभी की निगाहें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर ही टिकी हुई थी। ऐसे में 79वें ओवर में उन्होंने मैथ्यू पॉट्स की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। शतके के बाद जडेजा ने अपने ट्रेडमार्क अंदाज में बल्ले को तलवार की तरह चलाया और इसी दौरान ड्रेसिंग रूम में दोनों हाथ हवा में उठाए हुए झूमते हुए नजर आए। विराट का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

पहले सेशन के अंत तक 400 रन आगे टीम इंडिया

Jasprit Bumrah makes a mess of Alex Lees' stumps, England vs India, 5th Test, Birmingham, 2nd day, July 2, 2022

इसके साथ ही आपको बता दें कि दूसरे दिन के पहले सेशन का अंत हो चुका है। बारिश के खलल के चलते अंपायर के द्वारा अर्ली लंच की घोषणा कर दी गई है। पहले सेशन में टीम भारत ने पूरी तरह से मेजबान टीम इंग्लैंड को डोमिनेट किया है, जसप्रीत बुमराह ने जहां एक तरफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोर कर इतिहास रच डाला, वहीं इंग्लैंड को पहला झटका देकर उनकी परेशानी में इजाफा कर दिया है। फिलहाल इंग्लिश टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए हैं और क्रीज पर जैक क्रॉली और ओली पोप मौजूद है।

ravindra jadeja ENG vs IND ENG vs IND 2022 July ENG vs IND 2022 ENG vs IND 5th Test 2022 ENG vs IND 2nd day