रवींद्र, हुड्डा, सैम करन, राहुल, मुकेश.... CSK की रिलीज लिस्ट तैयार, इन 10 खिलाड़ियों पर गिरी गाज

Published - 10 Oct 2025, 04:50 PM | Updated - 10 Oct 2025, 04:51 PM

CSK

CSK: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अगेल सीजन के लिए होने वाली मिनी नीलामी को देखते हुए सभी फ्रैंचाइजी टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची तैयार कर रही है।

इसी क्रम में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कथित तौर पर अगले सीजन से पहले कमजोर प्रदर्शन करने वाले कुछ प्लेयर्स को रिलीज करने वाली है। इस सूची में सैम करन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, मुकेश चौधरी और रचिन रवींद्र शामिल हैं, जो पांच बार की चैंपियन टीम में एक बड़ा फेरबदल है।

CSK की रिलीज लिस्ट तैयार

आईपीएल के 19वें संस्करण की तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी दस फ्रैंचाइजियों के लिए अपनी रिटेंशन सूची जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 तय की है। 13 से 15 दिसंबर 2025 तक होने वाली इस मिनी-नीलामी में प्रमुख खिलाड़ियों के लिए कड़ी बोली-प्रक्रिया देखने को मिल सकती है।

समय-सीमा से कुछ ही हफ्ते पहले, फ्रैंचाइजी अपनी टीमों का आकलन कर रही हैं और कड़े फैसले ले रही हैं। सीएसके (CSK) के लिए इसका मतलब है कि आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने वाले बड़े नामों को छोड़ना, जिससे नीलामी में संभावित नई प्रतिभाओं के लिए उनका पैसा बच जाएगा।

ये भी पढ़ें- 6,6,4,4,4,4,4,4...... 2 छक्के और 16 चौके! अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी में ठोका शतक, गेंदबाजों की उड़ाई नींद

इन 10 खिलाड़ियों पर गिरी गाज

आईपीएल 2025 का सीजन पांच बार की चैंपियन सीएसके (CSK) के लिए एक बुरे सपने जैसा रहा। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही, जिसके बाद टीम प्रबंधन पूरे तौर पर बदलाव करने के मूड में दिख रही है।

सैम कुरेन, राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को भारी कीमत पर खरीदा गया था, लेकिन वे अपने चयन को सही साबित नहीं ठहरा पाए। उदाहरण के लिए करन ने ₹2.40 करोड़ में खरीदे जाने के बावजूद पांच मैचों में केवल 114 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं लिया। वहीं, राहुल त्रिपाठी पांच पारियों में केवल 55 रन ही बना पाए, जबकि हुड्डा ने सात मैचों में केवल 31 रन बनाए।

यहां तक कि भरोसेमंद विदेशी सितारे डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र भी निरंतरता के लिए संघर्ष करते रहे। इस खराब प्रदर्शन ने सीएसके के प्रबंधन को अगले सीजन से पहले कड़े फैसले लेने पर मजबूर कर दिया है।

यही नहीं, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो टीम संयोजन में फिट नहीं बैठ रहे लेकिन स्क्वाड में है, तो प्रबंधन उन्हें रिलीज कर उनके स्थान पर युवा प्रतिभा को टीम में शामिल करना चाहेगी। इसमें मुकेश चौधरी, विजय शंकंर, अंशुल काम्बोज और विकेटकीपर बल्लेबाज वंस बेदी के नाम प्रमुख हैं। वहीं, रिपोर्ट है कि आर, अश्विन भी शायद अगले सीजन के लिए सीएसके से खेलने को उपलब्ध न हों।

आईपीएल 2026 के लिए नई रणनीति

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का बड़ी कीमत वाले कमजोर खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला एक व्यापक स्क्वाड सेलेक्शन की ओर इशारा करता है। फ्रैंचाइज़ी का लक्ष्य युवा, ऊर्जावान खिलाड़ियों को लाना है जो टीम में गहराई और संतुलन ला सकें।

धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के आईपीएल सफर के अंत के करीब होने के साथ, टीम लंबे रेस के घोड़े की तरह युवा और हुनरमंद खिलाड़ी चुनना चाहते हैं। टीम प्रबंधन का फोकस विश्वसनीय ऑलराउंडर और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले मध्य-क्रम के खिलाड़ियों को खोजने पर होगा, जो टीम को आगे ले जा सकें।

ये भी पढ़ें- IND-W vs AUS-W 13th Match Preview in Hindi: टीम इंडिया तोड़ पाएगी ऑस्ट्रेलिया का जीत का सिलसिला? देखें पूरी रिपोर्ट

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।