VIDEO: विराट ने छीना रवींद्र जडेजा से मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड, तो ड्रेसिंग रूम में मचा बवाल, फिर द्रविड़ ने दिया ये खास तोहफा 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ravindra jadeja won best fielder award in dressing room video viral

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बारे में कहा जाता है कि अगर उनकी बैटिंग और बॉलिंग ठीक न भी चल रही हो तो उन्हें सिर्फ फिल्डर के तौर पर प्लेइंग XI में जगह दी जा सकती है. इस बात को जडेजा हर मैच में साबित करते हैं और भारत तथा बांग्लादेश के बीच हुए मैच में भी उन्होंने अपने बारे में कही जाने वाली इस लाइन को साबित किया और इसके लिए पूरी टीम की सराहना तो मिली ही एक स्पेशल पुरस्कार भी मिला.

रवींद्र जडेजा ने लपका था हैरतंगेज कैच

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

बांग्लादेश की पारी का 43 वां ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने प्वाइंट पर कट किया. रहीम ने सोचा होगा कि उन्हें बाउंड्री मिलेगी लेकिन बीच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आ गए और हवा उछलते हुए उन्होंने बेहतरीन कैच पकड़ा. ये कैच इतना शानदार था कि बल्लेबाज, टीम इंडिया के खिलाड़ी और खुद जडेजा भी यकीन नहीं कर पा रहे थे. बस एक चीज समान थी और वो ये कि सब ने जडेजा को बधाई दी और ये कैच मैच का मुख्य आकर्षण बन गया.

रवींद्र जडेजा को मिला बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के फिल्डिंग कोच टी दिलीप और राहुल द्रविड़ ने एक बेहद शानदार परंपरा शुरु की है. वे मैच के दौरान जबरदस्त फिल्डिंग करने वाले और बेहतरीन कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी को मैच के बाद पूरी टीम के सामने मेडल पहनाकर सम्मानित करते हैं. मुशफिकुर रहीम का कैच लेने के बाद ये तय हो गया था कि इस बार श्रेष्ठ फिल्डर का मेडल रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ही मिलेगा और हुआ भी वही. भले ही वो मैन ऑफ द मैच के खिताब से चूक गए लेकिन विराट से लेकर पूरे भारत का दिल जीत जरूर जीत लिया था.

भारत के फिल्डिंग कोच ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के क्षेत्ररक्षण की तारीफ की. उन्होंने केएल राहुल, कुलदीप यादव की भी तारीफ की जिन्होंने बेहतरीन कैच लपके थे. लेकिन रहीम का कैच पकड़ने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को श्रेष्ठ फिल्डर का मेडल पहनाया. इस सम्मा को उन्होंने केएल राहुल के हाथों लिया. मेडल पहनाने से पहले फिल्डिंग कोच ने स्टेडियम में लगे प्रोजेक्टर पर कैच वाला वीडियो रिप्ले किया जिसे देखकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी उछल पड़े और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को गले लगाते हुए बधाई दी.

सबसे किफायती गेंदबाज रहे जडेजा

Ravindra jadeja (1) Ravindra Jadeja

बांग्लादेश पर भारत को मिली 7 विकेट से जीत में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अहम भूमिका निभाई. वे भारतीय टीम की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज रहे और 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 2 विकेट झटके. विराट कोहली ने अगर शतक न लगाया होता तो प्लेयर ऑफ द मैच जडेजा ही होते. इस बात को कोहली ने प्रेजेंटेशन के दौरान भी स्वीकार किया.

ये भी पढे़ं- भारत को मिला युजवेन्द्र चहल की टक्कर का लेग स्पिनर, 1 मैच में 5 विकेट लेकर मचाई खलबली, इस दौरे पर करेगा डेब्यू!

Virat Kohli team india ravindra jadeja IND vs BAN World Cup 2023