चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नए कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केकेआर के नए कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 सीजन के पहले मैच में टॉस प्रक्रिया के लिए उतरे. इस टूर्नामेंट में यह पहली बार है जब जड्डू को कप्तानी सौंपी गई है. एमएस धोनी के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है. लेकिन, पहले मैच में उतरते ही रवींद्र जडेजा (Ravidra Jadeja) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.
आईपीएल 2022 के पहले मैच में ही जडेजा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
दरअसल आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहे है. इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही जड्डू ने अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कराया. वह आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जी हां इस टूर्नामेंट में कप्तानी करने से पहले वो आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं.
रविंद्र जडेजा (Ravidra Jadeja) से पहले ये रिकॉर्ड मनीष पांडे ने अपने नाम दर्ज करवाया था. 153 आईपीएल मैच खेलने के बाद उन्हें किसी आईपीएल टीम ने कप्तानी की कमान सौंपी थी. उन्हें आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मेजबानी सौंपी गई थी. अब जड्डू इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं. इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
बतौर खिलाड़ी पहली बार खेल रहे हैं एमएस धोनी
इसके साथ ही बात करें एमएस धोनी की तो यह पहली बार है जब आईपीएल में बतौर कप्तान नहीं खेल रहे हैं. बल्कि बतौर प्लेयर वो इस सीजन में सीएसके के लिए उतरे हैं. इससे पहले उन्हें आखिरी बार 2012 में चैंपियंस लीग के मैच में इस तरह से खेलते हुए देखा गया था. उस दौरान भी धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी नहीं की थी. इस साल की बात करें तो गुरुवार, 24 मार्च को उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद ये जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा (Ravidra Jadeja) के हाथों में सौंप गई है.